जयपुर: कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को नार्को कॉर्डिनेशन सेंटर की राज्य स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने नशा मुक्त जयपुर की ई-शपथ की वेबसाइट लॉन्च की और इसमें 21 लाख लोगों को शपथ दिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने नशा मुक्त जयपुर अभियान को सफल बनाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मादक पदार्थों के अवैध उत्पादन, भंडारण एवं परिवहन पर सख्त कार्रवाई हो साथ ही युवाओं को नशे की लत से दूर करने और दूर रखने के लिए प्रभावी कार्ययोजना का धरातल पर लाने के निर्देश दिए.
पढ़ें:विश्वविद्यालय में बनेगी एंटी इंटॉक्सिकेशन कमेटी, छात्रों से लिया जाएगा नशा नहीं करने का शपथ पत्र
बैठक में जिला कलेक्टर सोनी ने नशा मुक्त जयपुर की ई-शपथ की वेबसाइट को लॉन्च किया. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) की जयपुर जिला इकाई एवं MyGov दिल्ली की टीम के सहयोग से अल्प समय में इस पोर्टल को तैयार कराया. सक्षम जयपुर अभियान के तहत जयपुर को नशा मुक्त बनाने के लिए ई-शपथ पोर्टल का लोकार्पण किया. यह पोर्टल नशा मुक्त जयपुर के लिए वातावरण निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाएगा. इस पोर्टल के माध्यम से जयपुर जिले के प्रत्येक युवा को नशा मुक्ति अभियान से जोड़ने का प्रयास रहेगा. इसके लिए 21 लाख नागरिकों को ई-शपथ दिलाने का लक्ष्य रखा गया है. पोर्टल के लिंक https://pledge.mygov.in/nasha-mukt-jaipur/ का उपयोग कर ई-शपथ ली जा सकती है.