राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नशा मुक्त जयपुर की ई-शपथ की वेबसाइट लॉन्च, 21 लाख लोगों को शपथ दिलाने का लक्ष्य - DRUG FREE JAIPUR E OATH

जयपुर कलेक्ट्रेट में मंगलवार को कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने नशा मुक्त जयपुर की ई-शपथ की वेबसाइट लॉन्च की.

E oath website of Drug Free Jaipur launched
ई शपथ की वेबसाइट लॉन्च (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 3, 2024, 7:40 PM IST

जयपुर: कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को नार्को कॉर्डिनेशन सेंटर की राज्य स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने नशा मुक्त जयपुर की ई-शपथ की वेबसाइट लॉन्च की और इसमें 21 लाख लोगों को शपथ दिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी ने नशा मुक्त जयपुर अभियान को सफल बनाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मादक पदार्थों के अवैध उत्पादन, भंडारण एवं परिवहन पर सख्त कार्रवाई हो साथ ही युवाओं को नशे की लत से दूर करने और दूर रखने के लिए प्रभावी कार्ययोजना का धरातल पर लाने के निर्देश दिए.

पढ़ें:विश्वविद्यालय में बनेगी एंटी इंटॉक्सिकेशन कमेटी, छात्रों से लिया जाएगा नशा नहीं करने का शपथ पत्र

बैठक में जिला कलेक्टर सोनी ने नशा मुक्त जयपुर की ई-शपथ की वेबसाइट को लॉन्च किया. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) की जयपुर जिला इकाई एवं MyGov दिल्ली की टीम के सहयोग से अल्प समय में इस पोर्टल को तैयार कराया. सक्षम जयपुर अभियान के तहत जयपुर को नशा मुक्त बनाने के लिए ई-शपथ पोर्टल का लोकार्पण किया. यह पोर्टल नशा मुक्त जयपुर के लिए वातावरण निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाएगा. इस पोर्टल के माध्यम से जयपुर जिले के प्रत्येक युवा को नशा मुक्ति अभियान से जोड़ने का प्रयास रहेगा. इसके लिए 21 लाख नागरिकों को ई-शपथ दिलाने का लक्ष्य रखा गया है. पोर्टल के लिंक https://pledge.mygov.in/nasha-mukt-jaipur/ का उपयोग कर ई-शपथ ली जा सकती है.

पढ़ें:केंद्रीय मंत्री विनोद कुमार ने किया पीबीएम में एडिक्शन ट्रीटमेंट फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन, कही ये बात

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलवाई एवं बैठक के दौरान ही अधिकारियों को ई-शपथ का प्रमाण पत्र भी वितरित किया. जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने नशा मुक्त जयपुर को जन अभियान बनाने एवं युवाओं को नशे की जद में आने से बचाने के लिए सघन जागरुकता अभियान चलाने पर जोर दिया. उन्होंने अधिकारियों को विद्यालयों एवं कॉलेजों के पास दवा दुकानों की जांच करने एवं प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री, तय सीमा से अधिक दवा बिक्री, बिना लाइसेंस के दवा बिक्री सहित समस्त प्रकार की अनियमितताओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

पढ़ें:नशा मुक्त राजस्थान के लिए सीएम के तीन निर्णय, नशा मुक्त राजस्थान निदेशालय के गठन को मंजूरी

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को जिले में बिना लाइसेंस के संचालित अवैध नशामुक्ति केन्द्रों पर प्रभावी कार्रवाई के एवं नवजीवन योजना के चिन्हित व्यक्तियों परिवारों को योजना के लाभांवित करने के लिए निर्देशित दिए. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार मूंड, पुलिस विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जिला औषधि निरीक्षक, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, वन विभाग सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details