लखनऊ: एशिया के सबसे बड़े जनेश्वर मिश्र पार्क और गोमती रिवर फ्रंट की सैर करना अब बेहद आसान होगी. इसके लिए ई-बाइक की सुविधा मिलेगी और पर्यटक इस पर सवार होकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर सकेंगे. लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष व मण्डलायुक्त डाॅ रोशन जैकब ने शनिवार को जनेश्वर मिश्र पार्क में स्थापित ई-बाइक स्टैण्ड का उद्घाटन करके ‘पब्लिक बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट’ का शुभारम्भ किया. इस दौरान प्राधिकरण के उपाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे.
मण्डलायुक्त ने कहा कि यह प्राजेक्ट ईको फ्रेंडली होने के साथ-साथ लोगों के लिए बहुत उपयोगी है. जनेश्वर मिश्र पार्क 376 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में फैला है. यहां लोग जिस गेट से इंट्री करते हैं, उसके आसपास के क्षेत्र में ही घूम पाते हैं. अब ई-बाइक की सुविधा मिलने से लोग आसानी से पूरे पार्क का भ्रमण कर सकेंगे. एलडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि इस परियोजना के तहत जनेश्वर मिश्र पार्क में गेट नंबर-1 एवं 2, किड्स प्ले एरिया व सेंट्रल पार्क में 04 स्टैण्ड स्थापित किये गये हैं.