ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाते समय JCB से सब्जियां कुचलने का मामला, नगर निगम कर्मचारियों पर गिरी गाज - JHANSI MUNICIPAL CORPORATION

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने झांसी में फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाले विक्रेताओं की सब्जी पर जेसीबी चलाने का संज्ञान लेकर की कार्रवाई.

Photo Credit- ETV Bharat
अतिक्रमण हटाते समय सावधानी बरतने के निर्देश (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 16 hours ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने झांसी नगर निगम स्थित सीपरी बाजार के चित्रा चौराहे और पानी की टंकी के समीप फुटपाथ पर सब्जी बेच रहे सब्जी विक्रेताओं की सब्जी को प्रभारी अतिक्रमण रोधी दस्ते द्वारा जेसीबी के माध्यम से कुचलकर हटाने के मामले का संज्ञान लिया.


मंत्री एके शर्मा ने बताया कि झांसी नगर निगम के कर्मचारियों की यह कार्रवाई असंवेदनशील और अमानवीय थी. यह वाकया दुखद है. प्रदेश सरकार हमेशा पटरी विक्रेताओं के हितों के प्रति संवेदनशील है. किसी भी रूप में उनके हितों को कुचलने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह काम प्रभारी अतिक्रमण रोधी दस्ता द्वारा नगर निगम के किसी भी उच्चाधिकारी के संज्ञान में लाये बगैर किया गया था, जो कि घोर लापरवाही को दर्शाता है.

इसके लिए प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. प्रभारी अतिक्रमण रोधी दस्ता बृजेश वर्मा को तत्काल प्रभाव से पद से हटाते हुए अग्रिम अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है. साथ ही आउटसोर्स कर्मचारी सुदेश सिंह की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. इस कार्रवाई से प्रभावित रेहड़ी-पटरी व्यापारियों से बात करके उनके नुकसान की भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति का भुगतान नगर निगम झांसी ने कर दिया है.

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सभी निकाय कार्मिकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में सड़क किनारे जीविकोपार्जन करने वाले रेहड़ी पटरी विक्रेताओं और ठेला खोमचा लगाने वाले दुकानदारों को हटाते समय पूरी संवेदनशीलता बरतें. अतिक्रमण हटाते समय पुराने पथ विक्रेताओं व रेहड़ी पटरी एवं ठेला खोमचा लगाने वाले दुकानदारों को अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित करते समय मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाए. नियमों का सख्ती से पालन करते हुए हटाया जाए. किसी भी स्तर पर अतिक्रमण के नाम पर लोगों का उत्पीड़न और कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने झांसी नगर निगम स्थित सीपरी बाजार के चित्रा चौराहे और पानी की टंकी के समीप फुटपाथ पर सब्जी बेच रहे सब्जी विक्रेताओं की सब्जी को प्रभारी अतिक्रमण रोधी दस्ते द्वारा जेसीबी के माध्यम से कुचलकर हटाने के मामले का संज्ञान लिया.


मंत्री एके शर्मा ने बताया कि झांसी नगर निगम के कर्मचारियों की यह कार्रवाई असंवेदनशील और अमानवीय थी. यह वाकया दुखद है. प्रदेश सरकार हमेशा पटरी विक्रेताओं के हितों के प्रति संवेदनशील है. किसी भी रूप में उनके हितों को कुचलने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह काम प्रभारी अतिक्रमण रोधी दस्ता द्वारा नगर निगम के किसी भी उच्चाधिकारी के संज्ञान में लाये बगैर किया गया था, जो कि घोर लापरवाही को दर्शाता है.

इसके लिए प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. प्रभारी अतिक्रमण रोधी दस्ता बृजेश वर्मा को तत्काल प्रभाव से पद से हटाते हुए अग्रिम अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है. साथ ही आउटसोर्स कर्मचारी सुदेश सिंह की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. इस कार्रवाई से प्रभावित रेहड़ी-पटरी व्यापारियों से बात करके उनके नुकसान की भरपाई के लिए क्षतिपूर्ति का भुगतान नगर निगम झांसी ने कर दिया है.

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सभी निकाय कार्मिकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में सड़क किनारे जीविकोपार्जन करने वाले रेहड़ी पटरी विक्रेताओं और ठेला खोमचा लगाने वाले दुकानदारों को हटाते समय पूरी संवेदनशीलता बरतें. अतिक्रमण हटाते समय पुराने पथ विक्रेताओं व रेहड़ी पटरी एवं ठेला खोमचा लगाने वाले दुकानदारों को अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित करते समय मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाए. नियमों का सख्ती से पालन करते हुए हटाया जाए. किसी भी स्तर पर अतिक्रमण के नाम पर लोगों का उत्पीड़न और कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें- मेरठ में 'थूक वाली रोटी' का VIDEO; खुलेआम कारीगर कर रहा था घिनौना काम, खाना खाने आए लोगों ने किया हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.