कोरबा:विजयदशमी पर्व पर शस्त्र पूजा की परंपरा सनातन धर्म में पुरातन काल से चली जा रही है. आधुनिक परिवेश में जिले के एसपी पुलिस लाइन में इस परंपरा को निभाते हैं. इस खास दिन पुलिस बल के पास जो भी हथियार होते हैं, उनकी प्रदर्शनी लगाई जाती है और उनकी पूजा की जाती है. कोरबा जिले के रजगामार रोड स्थित पुलिस लाइन में भी एसपी राजेश कुकरेजा ने इस परंपरा को निभाया और शस्त्र पूजा कर जिलेवासियों को दशहरा पर्व की बधाई दी. शस्त्रों की पूजा करने के पुलिसकर्मियों ने हवाई फायर किया.
दशहरा पर कोरबा SP ने की शस्त्र पूजा, पुलिस लाइन में लगी हथियारों की प्रदर्शनी और की गई हवाई फायरिंग
दशहरा पर कोरबा एसपी ने शस्त्र पूजा की. इस दौरान पुलिस लाइन में हथियारों की प्रदर्शनी और हवाई फायरिंग भी की गई.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 12, 2024, 6:49 PM IST
पुलिस अधिकारियों ने की हवाई फायरिंग:एसपी ने जिलेवासियों को दशहरा पर्व की बधाई दी. शस्त्रों की पूजा करने के बाद हवाई फायर भी किया गया. एसपी राजेश कुकरेजा के साथ ही एसपी यूबीएस चौहान, नेहा वर्मा सहित जिला पुलिस बल में तैनात सभी सीएसपी, डीएसपी और थानेदार सहित पुलिस बल के जवान मौजूद रहे. पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हवाई फायरिंग कर शस्त्र पूजा की. इस दिन एक तरह से हथियारों की टेस्टिंग भी हो जाती है. हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर विजयादशमी मनाई जाती है. इस दिन शस्त्र पूजा भी की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को शस्त्र पूजा करने से युद्ध में अजेय होने का वर मिलता है.
सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस बलों की तैनाती:शस्त्र पूजन के बाद एसपी राजेश कुकरेजा ने कहा कि शांति व्यवस्था कायम करने के लिए प्रत्येक वर्ष पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा की जाती है. ईश्वर से हम शस्त्र पूजा कर शांति व्यवस्था कायम रखने का वरदान मांगते हैं.