हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दुष्यंत चौटाला का मुख्यमंत्री पर निशाना, बोले-'कटी पतंग हो गए हैं सैनी, भगवान भरोसे पार्टी के बाकी उम्मीदवार, चुनाव में जनता देगी जवाब' - Dushyant Chautala On CM Naib Saini - DUSHYANT CHAUTALA ON CM NAIB SAINI

Dushyant Chautala On CM Naib Saini: दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने ट्वीट करके मुख्यमंत्री नायब सिंह को करनाल से ही चुनाव लडऩे की चुनौती दी थी और आज चर्चा ये है कि वे अपने लिए सुरक्षित सीट ढूंढने कभी कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा, कभी अंबाला जिले के नारायणगढ़ तो कभी गुडग़ांव और फरीदाबाद जिले की सीटों की ओर देख रहे हैं. दुष्यंत ने कहा कि लोग पिछले 6 महीने की अफरा तफरी और दिशाहीन सरकार का जवाब उन्हें हराकर देंगे.

Dushyant Chautala On CM Naib Saini
Dushyant Chautala On CM Naib Saini (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 1, 2024, 6:54 PM IST

Updated : Sep 1, 2024, 7:22 PM IST

'कटी पतंग हो गए हैं सैनी' (Etv Bharat)

जींद: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में डटी हुई हैं. ऐसे में इस समय नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज हो गया है. वहीं, रविवार को हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम सैनी कटी पतंग हो गए हैं. विधानसभा चुनाव 2024 के लिए उन्हें सुरक्षित सीट तक नहीं मिल रही है. कभी करनाल तो कभी लाडवा पता नहीं कहां लैंड करेंगे.
दुष्यंत का बीजेपी पर तंज: दुष्यंत चौटाला ने हैरानी जताई कि केंद्र में सत्तासीन और दस साल से हरियाणा में सरकार चला रही बीजेपी को अपने नेताओं पर बिल्कुल भरोसा नहीं है. टिकट देने को लेकर बैठक पर बैठक करनी पड़ रही है. मगर सहमति फिर भी नहीं बन रही है. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस सरकार के मुखिया की सीट ही फाइनल नहीं हो पा रही है, उस पार्टी के बाकी उम्मीदवार तो भगवान भरोसे ही रहेंगे.

मुख्यमंत्री पर दुष्यंत का निशाना: दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने ट्वीट करके मुख्यमंत्री नायब सिंह को करनाल से ही चुनाव लडऩे की चुनौती दी थी और आज चर्चा ये है कि वे अपने लिए सुरक्षित सीट ढूंढने कभी कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा, कभी अंबाला जिले के नारायणगढ़ तो कभी गुड़गांव और फरीदाबाद जिले की सीटों की ओर देख रहे हैं. दुष्यंत ने कहा कि लोग पिछले 6 महीने की अफरा तफरी और दिशाहीन सरकार का जवाब उन्हें हराकर देंगे.

उचाना से चुनाव लड़ेंगे दुष्यंत चौटाला: रविवार को उचाना में जेजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वे 2014 से निरंतर उचाना सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. अपने वादे के अनुसार आज भी उचाना के लोगों के बीच हैं, और भविष्य में भी यहीं रहेंगे. उन्होंने याद दिलाया कि स्वर्गीय जननायक चौधरी देवीलाल ने मान्यवर कांशीराम के साथ मिलकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न दिलवाने की लड़ाई लड़ी और इसी वजह से 1990 में भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न दिया गया. दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी कार्यकर्ताओं और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को टीम बनाकर अगले 35 दिन तक मेहनत करने को कहा ताकी प्रदेश में किसान-कमेरे की सरकार बना सकें.

5 सितंबर को भरेंगे पर्चा: वहीं, दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं की सहमति से 5 सितंबर को नामांकन के पहले ही दिन पर्चा भरने की बात कही. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के साथ सुबह उचाना पार्टी कार्यालय में हवन किया जाएगा और फिर नामांकन किया जाएगा. वहीं, दो अक्टूबर को उचाना अनाज मंडी में रैली की जाएगी. जिसमें जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद सहित कई वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ें:सीएम नायब सैनी का कांग्रेस पर हमला, कहा- पहले झूठ की स्क्रिप्ट लिखते हैं, फिर उसको फैलाने का काम करते हैं - Naib Saini on Bhupinder Hooda

ये भी पढ़ें:इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा- 'जल्द जारी होगी प्रत्याशियों की लिस्ट, प्रदेश में मायावती करेंगी चुनावी प्रचार' - Haryana Assembly Elections

Last Updated : Sep 1, 2024, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details