चंडीगढ़:हरियाणा में चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. ऐसे में राजनीतिक नेताओं की बयानबाजियां भी चरम पर है. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और चौधरी बीरेंद्र सिंह की उचाना सीट को लेकर जंग भी तेज हो गई है. ऐसे में अब डिप्टी सीएम ने बीरेंद्र सिंह के बयान पर कहा कि मैं उचाना नहीं छोड़ूंगा ये मैं विश्वास के साथ कह रहा हूं. उन्होंने कहा कि जिनको उचाना छोड़ना है, वो पार्टी छोड़ने की तैयारी में बैठे हैं. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं यंग और डायनैमिक हूं, मैं न टायर्ड हूं न रिटायर्ड हूं.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऐसे बहुत सारे नेता है जो कहते हैं कि उनका यह अंतिम चुनाव है. लेकिन मैं अभी 35 साल का हूं और मैं 80 साल की उम्र तक एक्टिव राजनीति में रहूंगा. हरियाणा को देश के प्राथमिक विकसित राज्यों में लाने के लिए निरंतर काम करता रहूंगा. बता दें कि उचाना सीट को लेकर चौधरी बीरेंद्र और जेजेपी के बीच लगातार टकराव चल रहा है. 2019 के चुनाव में दुष्यंत चौटाला ने चौधरी बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता को हराया था.
इसके अलावा, डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और इंडिया गठबंधन पर भी बयान दिया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों खासतौर पर इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश के इतिहास में आज तक इतना बंटा हुआ विपक्ष शायद ही देखने को मिला हो. एक टेबल पर बैठकर विपक्ष खाना खाता है और फिर बाहर निकलते ही आपस में लड़ाई करते हैं. नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा बने, ममता बनर्जी कहती हैं कि कांग्रेस दो सीट भी नहीं जीत पाएगी.