राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आतंक के खिलाफ दुर्गा वाहिनी और बजरंग दल ने किया प्रदर्शन, सरकार से की सख्त कार्रवाई की मांग - Protest against terror in Jhalawar - PROTEST AGAINST TERROR IN JHALAWAR

झालावाड़ के मिनी सचिवालय में दुर्गा वाहिनी और बजरंग दल ने आंतकवाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. हाल ही में जम्मू में तीर्थ यात्रियों की बस पर आतंकी हमले की निंदा करते हुए आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

Protest against terror in Jhalawar
आंतकवाद के खिलाफ प्रदर्शन (ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 12, 2024, 4:25 PM IST

झालावाड़. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में गत दिनों वैष्णो देवी जा रहे तीर्थ यात्रियों की बस पर आतंकी हमले में 10 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई. इस घटना से आहत विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को झालावाड़ के मिनी सचिवालय में जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी कर अपना विरोध जताया. इस दौरान हिंदूवादी संगठनों ने केंद्र सरकार से जिहादी आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. इसको लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया.

इससे पहले सभी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता झालावाड़ के मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर इकट्ठा हुए और वहां से नारेबाजी करते हुए मिनी सचिवालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. यहां उनके द्वारा आतंकी संगठनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर अजय सिंह को अपना ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की सरकार से मांग की.

पढ़ें:रियासी आतंकी हमले के मृतकों के परिजनों को भजनलाल सरकार देगी 50-50 लाख की आर्थिक सहायता - Terrorist attack on bus

इस दौरान प्रदर्शन में शामिल रही दुर्गा वाहिनी की महिला कार्यकर्ताओं ने भी हाल ही में हुई अजमेर में लव जिहाद के माध्यम से बालिकाओं के शोषण की घटना को लेकर आक्रोश जताया. इस दौरान दुर्गा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार को लव जिहादियों के खिलाफ कड़ा कानून बनना चाहिए, जिससे इस तरह की घटनाओं पर प्रभावी रोक लग सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details