सरायकेला: आदित्यपुर की सुप्रसिद्ध प्रवीण सेवा संस्थान की ओर से इस वर्ष भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. कारीगर पूजा पंडाल को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. 2 अक्तूबर की शाम 7 बजे बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, चंपाई सोरेन समेत अन्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर पंडाल का उद्घाटन किया जाएगा.
पंडाल में दिखेगी भारतीय संस्कृति की झलक
इस संबंध में प्रवीण सेवा संस्थान के मुख्य संरक्षक सह पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने बताया कि बुद्धिज्म यानी बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल में भारतीय सभ्यता-संस्कृति की भी झलक दिखेगी. पंडाल भगवान गौतम बुद्ध की जीवनी को प्रदर्शित करेगा.
आदित्यपुर में दिखेगा म्यांमार का गोल्डन टेंपल
पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने बताया कि म्यांमार के बुद्ध गोल्डन टेंपल की तर्ज पर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पंडाल के चारों तरफ वॉल राइटिंग समेत पोस्टर में बुद्ध की अमृतवाणी भी प्रचारित की जाएगी. साथ ही हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंडाल के चारों तरफ हरे-भरे पौधे दो महा पूर्व लगाए गए हैं. यह पंडाल सर्व धर्म समभाव का संदेश देगा.
दो महीने में तैयार किया गया दुर्गा पूजा पंडाल
प्रवीण सेवा संस्थान के मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मां पार्वती डेकोरेटर के अशोक घोष ने पूजा पंडाल का निर्माण किया है और कारीगर अशोक डे ने मां की भव्य मूर्ति तैयार किया है, जो श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल चंदन नगर से मैकेनिकल विद्युत सज्जा आकर्षण का केंद्र रहेगा.