दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के प्रसिद्ध सीआर पार्क में 'ग्रामीण बंगाल' के थीम पर बन रहा पूजा पंडाल - Durga Puja Pandal in Delhi CR Park - DURGA PUJA PANDAL IN DELHI CR PARK

Shardiya Navratri 2024: दिल्ली के सीआर पार्क के कोऑपरेटिव ग्राउंड में ग्रामीण बंगाल के थीम पर दुर्गा पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. दुर्गा पूजा में सीआर पार्क में श्रद्धालु लाखों की संख्या में पहुंचते हैं और भव्य पंडाल के साथ मां दुर्गा का दर्शन करते हैं.

'ग्रामीण बंगाल' के थीम पर बन रहा पूजा पंडाल
'ग्रामीण बंगाल' के थीम पर बन रहा पूजा पंडाल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 2, 2024, 12:47 PM IST

Updated : Oct 2, 2024, 1:04 PM IST

नई दिल्ली: देशभर में 3 अक्टूबर से नवरात्रि का त्योहार मनाया जाना है. उससे पहले देशभर में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के सीआर पार्क में भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. जहां दुर्गा पूजा मनाई जाती है. दुर्गा पूजा में सीआर पार्क में श्रद्धालु लाखों की संख्या में पहुंचते हैं और भव्य पंडाल के साथ मां दुर्गा का दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं.

तार के पत्तों और जुट से बनाया जा रहा पूरे पंडाल

पूजा समिति की कोषाध्यक्ष लिपि चटर्जी ने बताया कि सीआर पार्क के कोऑपरेटिव ग्राउंड में इस साल 49वां दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी कोऑपरेटिव ग्राउंड में ग्रामीण बंगाल के थीम पर भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. जहां दिन-रात लगातार पूजा पंडाल के कारीगरों द्वारा कार्य किया जा रहा है. इस बार कोऑपरेटिव ग्राउंड में बना रहे पूजा पंडाल का उद्देश्य बंगाल की ग्रामीण परिवेश को दिखाना है. तार के पत्तों के बने पंखे और जुट से पूरे पंडाल को बनाया जा रहा है.

दिल्ली के प्रसिद्ध सीआर पार्क में बन रहा पूजा पंडाल (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें-कोरोना काल के बाद दोगुनी हुई मूर्ति की कीमत, दिल्ली में आगरा की प्रतिमा की मांग

पंडाल में प्लास्टिक, थर्मोकोल का यूज नहीं

पंडाल को खूबसूरत बनाने के लिए बांस के बने सूप से इसपर डिजाइन भी कराया जा रहा और जगह-जगह कलाकारी जो बंगाल की प्रमुखता होती है. पंडाल चारों तरफ दीवारों पर बंगाली पेंटिंग्स कराई जा रही है. जो पंडाल को अंदर से खूबसूरत और आकर्षक बना रहा. कोऑपरेटिव पूजा पंडाल की कोषाध्यक्ष लिपि चटर्जी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी पूजा पंडाल ग्रामीण बंगाल की थीम बनाया जा रहा है. इस पूजा पंडाल में प्लास्टिक, थर्मोकोल का यूज नहीं किया गया है. पंडाल के साथ-साथ मूर्ति भी इको फ्रेंडली बनाया गया है. ताकि पर्यावरण को नुकसान न हो.

यह भी पढ़ें-कब से शुरू हो रही है नवरात्रि, कैसे करनी है पूजा? क्या है शुभ मुहूर्त? जानें कालकाजी के पीठाधीश्वर से

Last Updated : Oct 2, 2024, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details