नई दिल्ली: देशभर में 3 अक्टूबर से नवरात्रि का त्योहार मनाया जाना है. उससे पहले देशभर में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के सीआर पार्क में भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. जहां दुर्गा पूजा मनाई जाती है. दुर्गा पूजा में सीआर पार्क में श्रद्धालु लाखों की संख्या में पहुंचते हैं और भव्य पंडाल के साथ मां दुर्गा का दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं.
तार के पत्तों और जुट से बनाया जा रहा पूरे पंडाल
पूजा समिति की कोषाध्यक्ष लिपि चटर्जी ने बताया कि सीआर पार्क के कोऑपरेटिव ग्राउंड में इस साल 49वां दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी कोऑपरेटिव ग्राउंड में ग्रामीण बंगाल के थीम पर भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. जहां दिन-रात लगातार पूजा पंडाल के कारीगरों द्वारा कार्य किया जा रहा है. इस बार कोऑपरेटिव ग्राउंड में बना रहे पूजा पंडाल का उद्देश्य बंगाल की ग्रामीण परिवेश को दिखाना है. तार के पत्तों के बने पंखे और जुट से पूरे पंडाल को बनाया जा रहा है.