दुर्ग:अमलेश्वर थाना क्षेत्र में हुई हत्या को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.जिसमें से दो अपचारी हैं. घटना 24 दिसंबर की हैं. अमलेश्वर क्षेत्रांतर्गत मेला मंडई दौरान उमेश यदु नाम के युवक का शव सोसायटी के सामने मेन रोड के किनारे लहूलुहान अवस्था में पड़ा था. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की.
सीसीटीवी से हुआ खुलासा : वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम गठित की गई. टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. मुखबिर की सूचना पर लाल रंग का जैकेट और नीला जींस पहने व्यक्ति को देखकर नवीन सिंघोरे निवासी झीट का होना पाया गया.इस आधार पर एसीसीयू टीम ने संदेही का पता कर तत्काल हिरासत में लिया. जिसने अन्य तीन संदेहियों की पहचान करवाई. जिसमें लोचन सिंधोरे समेत दो अपचारी बालक थे.
24 दिसंबर 2024 की रात उमेश नामक युवक का मर्डर हुआ था. पुलिस ने टेक्निकल एविडेंस और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो नाबालिग समेत दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की . आरोपियों ने गेम खेलने को लेकर उमेश यादव से वाद विवाद किया.फिर उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस दो नाबालिग और दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है- हरीश पाटिल,सीएसपी छावनी
महासमुंद में चोर गिरोह का भंडाफोड़:महासमुंद जिले में काफी दिनों से सक्रिय चोर गिरोह को पिथौरा पुलिस ने पर्दाफाश किया है. दो अंतर्राज्यीय आरोपियों की गिरफ्तारी से ना केवल पिथौरा थानांतर्गत सोने, चांदी के आभूषण के चोरी का मामला बल्कि कोतवाली थानांतर्गत रमनटोला और सांकरा में हुए चोरी के मामलों का भी खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपियों से सोने, चांदी के आभूषण, नकदी सहित कुल 9 लाख 11 हजार रुपए का सामान और चोरी में इस्तेमाल बाइक जब्त किया है.
खल्लारी से हुई गिरफ्तारी :वार्ड 6 पिथौरा निवासी जिशान अहमद ने 15 दिसंबर को दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर कर सोने चांदी के गहने सहित नकद कुल 70 हजार रुपए चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. रमनटोला निवासी विजय वर्मा ने 12 दिसंबर की सुबह 10 से दोपहर 2 के मध्य घर से सोने-चांदी के आभूषण जिनकी कीमत 3 लाख रूपये थी उनकी चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी.जिसके बाद महासमुंद पुलिस ने चोरियों के मामले की पतासाजी के लिए चार टीमों का गठन किया था. इसी दौरान पिथौरा की टीम ने सीसीटीवी फुटेज में दो संदेही देख मुखबिरों को सक्रिय किया. मुखबिर से सूचना मिली कि सीसीटीवी में कैद दोनों व्यक्ति खल्लारी में रूके हैं. सूचना पर दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पकड़ा.