छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, महासमुंद में चोर गिरोह का पर्दाफाश - DURG POLICE SOLVED BLIND MURDER

दुर्ग पुलिस ने हत्या के मामले में सुलझाते हुए चार आरोपियों को अरेस्ट किया है.वहीं महासमुंद में चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है.

police solved blind murder mystery
अंधे कत्ल और चोरी की वारदात का खुलासा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 4, 2025, 7:38 PM IST

दुर्ग:अमलेश्वर थाना क्षेत्र में हुई हत्या को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.जिसमें से दो अपचारी हैं. घटना 24 दिसंबर की हैं. अमलेश्वर क्षेत्रांतर्गत मेला मंडई दौरान उमेश यदु नाम के युवक का शव सोसायटी के सामने मेन रोड के किनारे लहूलुहान अवस्था में पड़ा था. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की.

सीसीटीवी से हुआ खुलासा : वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम गठित की गई. टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. मुखबिर की सूचना पर लाल रंग का जैकेट और नीला जींस पहने व्यक्ति को देखकर नवीन सिंघोरे निवासी झीट का होना पाया गया.इस आधार पर एसीसीयू टीम ने संदेही का पता कर तत्काल हिरासत में लिया. जिसने अन्य तीन संदेहियों की पहचान करवाई. जिसमें लोचन सिंधोरे समेत दो अपचारी बालक थे.

दुर्ग पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाई (ETV Bharat Chhattisgarh)
पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

24 दिसंबर 2024 की रात उमेश नामक युवक का मर्डर हुआ था. पुलिस ने टेक्निकल एविडेंस और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो नाबालिग समेत दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की . आरोपियों ने गेम खेलने को लेकर उमेश यादव से वाद विवाद किया.फिर उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस दो नाबालिग और दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है- हरीश पाटिल,सीएसपी छावनी

महासमुंद में चोर गिरोह का भंडाफोड़:महासमुंद जिले में काफी दिनों से सक्रिय चोर गिरोह को पिथौरा पुलिस ने पर्दाफाश किया है. दो अंतर्राज्यीय आरोपियों की गिरफ्तारी से ना केवल पिथौरा थानांतर्गत सोने, चांदी के आभूषण के चोरी का मामला बल्कि कोतवाली थानांतर्गत रमनटोला और सांकरा में हुए चोरी के मामलों का भी खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपियों से सोने, चांदी के आभूषण, नकदी सहित कुल 9 लाख 11 हजार रुपए का सामान और चोरी में इस्तेमाल बाइक जब्त किया है.

सूने घरों को बनाते थे निशाना (ETV Bharat Chhattisgarh)
सोने चांदी के जेवर और कैश जब्त (ETV Bharat Chhattisgarh)

खल्लारी से हुई गिरफ्तारी :वार्ड 6 पिथौरा निवासी जिशान अहमद ने 15 दिसंबर को दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर कर सोने चांदी के गहने सहित नकद कुल 70 हजार रुपए चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. रमनटोला निवासी विजय वर्मा ने 12 दिसंबर की सुबह 10 से दोपहर 2 के मध्य घर से सोने-चांदी के आभूषण जिनकी कीमत 3 लाख रूपये थी उनकी चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी.जिसके बाद महासमुंद पुलिस ने चोरियों के मामले की पतासाजी के लिए चार टीमों का गठन किया था. इसी दौरान पिथौरा की टीम ने सीसीटीवी फुटेज में दो संदेही देख मुखबिरों को सक्रिय किया. मुखबिर से सूचना मिली कि सीसीटीवी में कैद दोनों व्यक्ति खल्लारी में रूके हैं. सूचना पर दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पकड़ा.

चोर गिरोह का भंडाफोड़, लाखों का माल जब् (ETV Bharat Chhattisgarh)

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम गुप्ता जी पारधी और अली कुमार राठौर निवासी मध्यप्रदेश बताया. आरोपियों ने पिथौरा, सांकरा और महासमुंद कुल चार जगह चोरी करना स्वीकार किया. आरोपी रेकी करने के बाद सूने मकानों को निशाना बनाते थे. चोरी करने के बाद कच्चे रास्तों से भाग जाते थे - प्रतिभा पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

क्या-क्या सामान हुआ बरामद :आरोपियों से एक नग सोने का मंगल सूत्र, 2 नग सोने का रानी हार, 5 नग लटकन, 2 नग सोने का कंगन, 1 नग सोने की माला,3 नग सोने की अंगूठी, 1 जोड़ी सोने का झुमका, 1 नग सोने का लॉकेट, 1 नग चांदी की करधन, 07 जोड़ी चांदी की पायल, 1 नग चांदी की बाजूबंद, 8 नग चांदी की बिछिया, 1 नग चांदी की ब्रेसलेट, 1 नग चांदी की सिक्का, 1 नग चांदी की अंगूठी सहित साढ़े चार हजार नकद कुल 9 लाख 11 हजार 500 रुपए सहित 90 हजार की बाइक बरामद की है.वही अब पुलिस ने दोनों आरोपियों पर BNS की धारा 305(A) के तहत कार्यवाही कर रही है.

मुकेश चंद्राकर हत्याकांड को लेकर पत्रकारों में आक्रोश, आरोपियों को फांसी देने की मांग

सरकारी कॉलेज में मिला लैब टेक्नीशियन का शव, खुदकुशी की आशंका

साथी के साथ मिलकर बेटी ने की ठगी, मां के दस्तावेजों से लिया 54 लाख का लोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details