दुर्ग : छत्तीसगढ़ की दुर्ग लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण के तहत वोटिंग हो रही है. भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने सेक्टर 5 के मतदान केंद्र वोट डाला. वोट डालने से पहले वह गणेश मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद लिया. कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने भी दुर्ग के चंडी मंदिर में पूजा अर्चना की और मां का आशीर्वाद लेकर वोट डालने पहुंचे. दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया. दुर्ग लोकसभा सीट पर 67.91 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है. शांतिपूर्ण मतदान खत्म होने के बार चुनाव आयोग ने भी राहत की सांस ली है.
पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे देवेंद्र यादव: बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने भिलाई में सेक्टर 5 स्कूल पहुंचकर पत्नी के साथ वोट डाला. बेमेतरा में खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने गृह ग्राम कुंरा में पत्नी अमला बघेल के साथ मतदान क्रमांक 53 में मतदान किया. पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने गृह ग्राम पाउवारा में किया मतदान.
दीपेश साहू ने बेमेतरा में डाला वोट: बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने वार्ड क्रमांक.05 के आदर्श मतदान केंद्र में मतदान किया. आम मतदाताओं के साथ लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे. दीपेश साहू ने शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों से अपील भी की. नेताओं के साथ एसपी और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपना वोट डाला और सेल्फी जोन में फोटो खींच कर लोगों से वोटिंग की अपील की.
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय ने डाला वोट: भिलाई के सेक्टर 9 स्थित बीएसपी स्कूल में भाजपा नेता प्रेम प्रकाश पांडेय ने वोट डाला. पांडे ने कहा विकसित राष्ट्र के लिए सभी वोट डाल रहे हैं. मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है.
दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने किया मतदान: दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से वोट डालने पहुंचे. पदनाभपुर बिजली ऑफिस मतदान केंद्र में उन्होंने वोट डाला.
कलेक्टर ने किया वोट: कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने पॉलीटेक्निक कॉलेज में किए मतदान, मतदान के बाद सेल्फी जोन में फोटो के माध्यम से मतदान कर लेने जानकारी दी, साथ ही लोगो को मतदान करने की अपील की.
दुर्ग लोकसभा सीट में मतदान प्रतिशत:दुर्ग की 9 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 13.96 प्रतिशत मतदान हुआ. अहिवारा-18.99%, भिलाई नगर - 11.49%, दुर्ग शहर- 13.27%, दुर्ग ग्रामीण- 18.74 %, पाटन - 16.36%, वैशाली नगर - 14.29%
वहीं सुबह 11 बजे तक दुर्ग लोकसभा सीट में 31.44 प्रतिशत मतदान हुआ.
दुर्ग लोकसभा सीट के कुल वोटर्स :दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो यहां कुल 20 लाख 90 हजार 414 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या कुल 10 लाख 42 हजार है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या कुल 10 लाख 48 हजार 360 है. जबकि ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या कुल 54 हैं.
आयु वर्ग के अनुसार, मतदाताओं की संख्या: