छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग लोकसभा सीट पर 67.91 फीसदी मतदान हुआ रिकार्ड - lok sabha election 2024 phase 3 - LOK SABHA ELECTION 2024 PHASE 3

Durg constituency, chhattisgarh lok sabha chunav Live Updates: छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल दुर्ग लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर कांग्रेस और बीजेपी की बीच है. दुर्ग लोकसभा सीट पर 67.91 फीसदी मतदान हुआ है. LOK SABHA ELECTION 2024

VOTING In DURG LOK SABHA
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 7, 2024, 4:36 AM IST

Updated : May 7, 2024, 9:11 PM IST

गजेंद्र यादव ने किया मतदान (ETV Bharat)
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग (ETV Bharat)
भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने किया मतदान (ETV Bharat)

दुर्ग : छत्तीसगढ़ की दुर्ग लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण के तहत वोटिंग हो रही है. भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने सेक्टर 5 के मतदान केंद्र वोट डाला. वोट डालने से पहले वह गणेश मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद लिया. कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने भी दुर्ग के चंडी मंदिर में पूजा अर्चना की और मां का आशीर्वाद लेकर वोट डालने पहुंचे. दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया. दुर्ग लोकसभा सीट पर 67.91 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है. शांतिपूर्ण मतदान खत्म होने के बार चुनाव आयोग ने भी राहत की सांस ली है.

पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे देवेंद्र यादव: बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने भिलाई में सेक्टर 5 स्कूल पहुंचकर पत्नी के साथ वोट डाला. बेमेतरा में खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने गृह ग्राम कुंरा में पत्नी अमला बघेल के साथ मतदान क्रमांक 53 में मतदान किया. पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने गृह ग्राम पाउवारा में किया मतदान.

दीपेश साहू ने बेमेतरा में डाला वोट: बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने वार्ड क्रमांक.05 के आदर्श मतदान केंद्र में मतदान किया. आम मतदाताओं के साथ लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे. दीपेश साहू ने शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों से अपील भी की. नेताओं के साथ एसपी और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी अपना वोट डाला और सेल्फी जोन में फोटो खींच कर लोगों से वोटिंग की अपील की.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय ने डाला वोट: भिलाई के सेक्टर 9 स्थित बीएसपी स्कूल में भाजपा नेता प्रेम प्रकाश पांडेय ने वोट डाला. पांडे ने कहा विकसित राष्ट्र के लिए सभी वोट डाल रहे हैं. मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है.

दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने किया मतदान: दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से वोट डालने पहुंचे. पदनाभपुर बिजली ऑफिस मतदान केंद्र में उन्होंने वोट डाला.

कलेक्टर ने किया वोट: कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने पॉलीटेक्निक कॉलेज में किए मतदान, मतदान के बाद सेल्फी जोन में फोटो के माध्यम से मतदान कर लेने जानकारी दी, साथ ही लोगो को मतदान करने की अपील की.

दुर्ग लोकसभा सीट में मतदान प्रतिशत:दुर्ग की 9 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 13.96 प्रतिशत मतदान हुआ. अहिवारा-18.99%, भिलाई नगर - 11.49%, दुर्ग शहर- 13.27%, दुर्ग ग्रामीण- 18.74 %, पाटन - 16.36%, वैशाली नगर - 14.29%

वहीं सुबह 11 बजे तक दुर्ग लोकसभा सीट में 31.44 प्रतिशत मतदान हुआ.

दुर्ग लोकसभा सीट के कुल वोटर्स :दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो यहां कुल 20 लाख 90 हजार 414 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या कुल 10 लाख 42 हजार है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या कुल 10 लाख 48 हजार 360 है. जबकि ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या कुल 54 हैं.

आयु वर्ग के अनुसार, मतदाताओं की संख्या:

18 से 19 वर्ष - 56330

20 से 29 वर्ष - 460852

30 से 39 वर्ष - 620513

40 से 49 वर्ष - 416849

50 से 59 वर्ष - 294945

60 से 69 वर्ष - 153535

70 से 79 वर्ष - 68935

80 प्लस - 18445 मतदाता हैं.

कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला :दुर्ग लोकसभा सीट पर बीजेपी ने विजय बघेल को प्रत्याशी बनाया है. दुर्ग लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद विजय बघेल को भाजपा ने दोबारा मौका दिया है. जबकि कांग्रेस ने साहू समाज के दबदबे को ध्यान में रखकर राजेंद्र साहू को चुनावी मैदान में उतारा है.

दुर्ग लोकसभा सीट के विधानसभा क्षेत्र :छत्तीसगढ़ के दुर्ग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिनमें दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, वैशाली नगर, भिलाई नगर, अहिवारा, पाटन, बेमेतरा, नवागढ़ और साजा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.

दुर्ग के दंगल में कौन मारेगा बाजी, विजय बनेंगे विजेता या राजेंद्र की लगेगी लॉटरी - LOK SABHA ELECTION 2024
दुर्ग के दंगल में विजय बघेल की राजेंद्र साहू से टक्कर, ओबीसी वोट बैंक पर दोनों पार्टियों की नजर - OBC vote bank
छत्तीसगढ़ की सियासत में दुर्ग के नेताओं का दबदबा, विधानसभा और लोकसभा में पहुंचे दिग्गज चेहरे - LO SABHA ELECTION 2024
Last Updated : May 7, 2024, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details