छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मोदी साहू समाज के प्रतिनिधि, कांग्रेस के साहू कार्ड पर विजय बघेल का जवाब - Durg BJP candidate Vijay Baghel - DURG BJP CANDIDATE VIJAY BAGHEL

दुर्ग के दंगल में बीजेपी के विजय बघेल का मुकाबला कांग्रेस के राजेंद्र साहू से है. इस सीट पर राजेंद्र साहू और कांग्रेस की तरफ से साहू वोट बैंक में सेंध लगाने की बात कही जा रही है. ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल ने पीएम मोदी को आधार बनाकर कांग्रेस के साहू कार्ड का काट खोजा है.

VIJAY BAGHEL TARGETS CONGRESS
कांग्रेस के साहू कार्ड पर विजय बघेल का जवाब

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 19, 2024, 10:18 PM IST

दुर्ग के दंगल में बीजेपी के विजय बघेल

बेमेतरा: बेमेतरा में दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी विजय बघेल ने चुनाव प्रचार किया. उन्होंने यहां सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी भी साहू समाज से आते हैं और वो भी इस समाज से जुड़े हुए हैं. इस तरह उन्होंने कांग्रेस के साहू कार्ड पर दाव चला.

"नरेंद्र मोदी भी साहू समाज के प्रतिनिधि": पत्रकारों ने जब विजय बघेल से पूछा कि आप कांग्रेस के साहू कार्ड का सामना कैसे करेंगे तो विजय बघेल ने पीएम मोदी को आधार बनाकर जवाब दिया. विजय बघेल ने कहा कि "आज साहू समाज के शीर्ष नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. पूर्व सांसद ताराचंद साहू के बेटे भी चुनाव प्रचार में हमारे साथ हैं. इतना ही नहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी साहू समाज के प्रतिनिधि हैं. इसलिए समाज देश के प्रधानमंत्री के लिए यहां से सांसद चुनने का काम करेगा."

कई कांग्रेसी नेता बीजेपी में हुए शामिल: विजय बघेल के बेमेतरा और साजा दौरे के दौरान कई कांग्रेसी नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. विजय बघेल ने बीजेपी में प्रवेश करने वाले नेताओं को भाजपाई गमछा पहनाकर अभिनंदन किया है.

"आज बेमेतरा जिला में जनसंपर्क करने हम निकले हैं. यहां आशीर्वाद जनसभा है. हमे यहां भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है, क्षेत्र में युवा बुजुर्ग का हमें आशीर्वाद मिल रहा है.आज 13 गांव का दौरा किया गया है ,भजपा को लेकर लोग बड़े ही उत्साहित नजर आ रहे हैं. हम 2019 से भी ज्यादा रिकॉर्ड मतों से चुनाव में जीतेंगे. आज कार्यक्रम के दौरान बहुत से कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं":विजय बघेल, दुर्ग से बीजेपी उम्मीदवार

विजय बघेल ने 13 गांव का दौरा किया: दुर्ग से बीजेपी के उम्मीदवार विजय बघेल ने कहा कि उन्होंने आज 13 गांवों का दौरा किया है. पूरे क्षेत्र में बीजेपी को लेकर लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. विजय बघेल ने दावा किया कि साल 2019 की तुलना में लोग बीजेपी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का काम करेंगे.

चुनाव से पहले ही चले गए चाचा जी, यहां जीत की गारंटी खुद मोदी हैं: विजय बघेल

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भाजपा प्रत्याशियों का नामांकन, बीजेपी से बृजमोहन तो कांग्रेस से राजेंद्र साहू ने भरा नामांकन

बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गजों ने दिखाया दम, नामांकन में पहुंचे विष्णु देव साय और भूपेश बघेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details