छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग के ओम परिसर में मारपीट, अपराधियों का पुलिस ने निकाला जुलूस - Durg assault case - DURG ASSAULT CASE

दुर्ग शहर के ओम परिसर में रविवार की रात हुए मारपीट केस में पुलिस के बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने घटना में शमिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आज ओम परिसर से ही पुलिस ने आरोपियों की बारात भी निकाली है.

DURG ASSAULT CASE
दुर्ग मारपीट केस (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 6, 2024, 10:23 PM IST

Updated : Aug 7, 2024, 5:03 PM IST

अपराधियों का पुलिस ने निकाला जुलूस (ETV Bharat Chhattisgarh)

दुर्ग : रविवार की रात दुर्ग के ओम परिसर में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद दो युवकों की 11 लोगों ने मिलकर जमकर पिटाई कर दी थी. वहीं पुलिस ने आज मंगलवार को इस घटना में शामिल सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार करने बाद आरोपियों का ओम परिसर से जुलूस निकाला.

रविवार की रात हुई थी मारपीट : रविवार 4 अगस्त की रात दुर्ग के ओम परिसर में पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि दो युवकों पर 11 लोगों ने लाठी डंडे से जमकर मारपीट की. इस हमले में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. दोनों ही युवक एक संगठन से जुड़े हुए थे. घटना की जानकारी मिलते ही संगठन के तमाम कार्यकर्ताओं ने मोहन नगर थाने का घेराव कर दिया. और आरोपियों को पकड़ने की मांग करने लगे.

"दो दिन पहले मारपीट हुई थी, जिसके बाद मामले में आरोपियों की तलाश की गई. आसपास के इलाके के सीसीटीवी कैमरे खांगले गए, जिसके बाद आरोपियों की पहचान की गई. अब पुलिस ने सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं." - मोनिका पांडेय, टीआई, मोहन नगर थाना

आरोपियों का निकाला गया जुलूस : पुलिस ने आज मंगलवार को 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों का ओम परिसर के पास जुलूस निकाला गया. मोहन नगर थाना की पुलिस आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

दुर्ग के ओम परिसर में बवाल, दो युवकों की जमकर पिटाई, संगठन के लोगों ने थाने को घेरा - Durg Bhilai News
बस चालक ने 11 मवेशियों को रौंदा, 9 की मौत, ड्राइवर फरार
सावन में पाली के प्राचीन शिव मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, 1200 साल पुराना है इतिहास - Sawan Somvar 2024
Last Updated : Aug 7, 2024, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details