राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर पुलिस का एरिया डोमिनेशन अभियान, 201 शातिरों को दबोचा - Dungarpur Police Action

डूंगरपुर पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान चलाते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों से 201 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें सर्वाधिक दोवड़ा थाना क्षेत्र से 25 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

अपराधियों को किया गिरफ्तार
अपराधियों को किया गिरफ्तार (ETV Bharat Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 11, 2024, 9:50 PM IST

पुलिस का एरिया डोमिनेशन अभियान (ETV Bharat Dungarpur)

डूंगरपुर : जिले में एसपी मोनिका सैन ने रविवार को आदतन अपराधियों की धरपकड़ के लिए एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया. अभियान के तहत पुलिस की ओर से पुराने और शातिर बदमाशों की धरपकड़ की गई. इसके तहत विभिन्न थाना पुलिस ने 201 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें सर्वाधिक दोवड़ा थाना पुलिस ने 25 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पत्थरबाजी ओर दूसरी बढ़ती घटनाओं को रोकने पुलिस की ओर से ये कदम उठाए जा रहे हैं.

डूंगरपुर एसपी मोनिका सेन ने बताया कि पूर्व में चालानशुदा ओर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन आरिया डोमिनेशन चलाया जा रहा है. अभियान के तहत पुराने और शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी की जा रही है. इसके तहत 16 थानों की 70 पुलिस टीमों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में दबिश देकर 201 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके तहत साबला थाना पुलिस ने अलग-अलग जगह दबिश देकर 13 आदतन अपराधी, सागवाड़ा थाना पुलिस ने 9 अपराधी, रामसागडा थाना पुलिस ने 13 आदतन अपराधी, दोवड़ा थाना पुलिस ने 25 अपराधी, चौरासी थाना पुलिस ने 14 अपराधियों को गिरफ्तार किया.

पढ़ें.सुखा 0033 गैंग के दो सरगना पकड़े गए, 100 से ज्यादा चोरियां करनी कबूली - Jodhpur Police Action

इसी तरह सदर थाना पुलिस ने 14 ओर सरोदा थाना पुलिस ने 10, कुआ थाना पुलिस ने 7, आसपुर ने 14, कोतवाली थाना पुलिस ने 21, बिछीवाड़ा ने 8, धंबोला ने 11, निठाउवा ने 7, ओबरी ने 15, वरदा थाना पुलिस ने 6 ओर चितरी थाना पुलिस ने 14 अपराधियों के साथ अन्य थाना पुलिस ने भी आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details