डूंगरपुर. पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर सीमा पर अवैध शराब से भरे दो ट्रकों को पकड़ा है. दोनों ट्रकों के चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों ट्रकों से 20 लाख रुपये की शराब बरामद की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
जिले के बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि मुखबिर के जरिए रतनपुर सीमा पर शराब तस्करी की सूचना मिली थी. इस पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस और रतनपुर चौकी पुलिस ने रतनपुर बोर्डर पर नाकेबंदी शुरू की. इस दौरान उदयपुर की ओर से एक ट्रक आया, जिसे पुलिस ने रुकवाया. ट्रक के पीछे त्रिपाल बंधा हुआ था. पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में फॉर्म की सीट की आड़ में हरियाणा निर्मित शराब के कार्टन भरे हुए थे. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर हरियाणा निवासी सुखचैन पुत्र कृष्ण कबीर को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया.