डीडवाना. जिला मुख्यालय से सीकर जाने वाले हाइवे पर शुक्रवार तड़के पिकअप को तेज गति से आ रहे अनियंत्रित डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पीकअप में सवार लगभग दो दर्जन सवारियां घायल हो गई. निजी वाहनों और 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को डीडवाना के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार जारी है. वही पांच घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए सीकर रैफर किया गया. घायलों में 9 पुरुषों के साथ 7 महिलाएं और 5 बच्चे भी शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार गेनाना गांव के ग्रामीण सीकर के सांगलिया स्थित धूणी पर दर्शन कर शुक्रवार सुबह 4 बजे वापस गांव के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान सीकर रोड़ पर चोलूखा और मोडियावट गांव के पास डीडवाना की तरफ से तेज गति से आ रहे डंपर ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी. इससे पीकअप में सवार सावरियां उछल कर सड़क पर गिर गईं. सभी घायलों को डीडवाना के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल इलाज ले जाया गया.