बूंदी.जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र के ग्राम के पास स्थित क्रेशर में डंपर की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को डंपर के नीचे से निकाल कर अपने कब्जे में लिया व शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. हादसा तब हुआ, जब चालक ने डंपर को पीछे लिया. दुर्भाग्य से युवक इसकी चपेट में आ गया.
हिंडोली थानाअधिकारी मनोज कुमार सिकरवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम बासनी के निकट एक क्रेशर परिसर में शाम को डंपर से कुचलने से एक युवक के मौत हो गई. हादसे में बासनी निवासी धनराज (25) पुत्र रामकिशन मीणा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. उन्होंने बताया कि धनराज क्रेशर पर खड़ा हुआ था. इस दौरान एक डंपर चालक ने डंपर पीछे लिया, तो पीछे खड़ा धनराज उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.