राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

क्रेशर में डंपर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत - डंपर को जब्त कर लिया

बूंदी के हिंडोली थाना क्षेत्र में एक क्रेशर में डंपर की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया तथा परिजनों की रिपोर्ट पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

Dumper hit Youth in Bundi
युवक की दर्दनाक मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 1, 2024, 11:06 PM IST

बूंदी.जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र के ग्राम के पास स्थित क्रेशर में डंपर की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को डंपर के नीचे से निकाल कर अपने कब्जे में लिया व शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. हादसा तब हुआ, जब चालक ने डंपर को पीछे लिया. दुर्भाग्य से युवक इसकी चपेट में आ गया.

हिंडोली थानाअधिकारी मनोज कुमार सिकरवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम बासनी के निकट एक क्रेशर परिसर में शाम को डंपर से कुचलने से एक युवक के मौत हो गई. हादसे में बासनी निवासी धनराज (25) पुत्र रामकिशन मीणा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. उन्होंने बताया कि धनराज क्रेशर पर खड़ा हुआ था. इस दौरान एक डंपर चालक ने डंपर पीछे लिया, तो पीछे खड़ा धनराज उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

पढ़ें:डंपर से टक्कर के बाद बस में लगी भीषण आग, 12 लोगों की जिंदा जलने से मौत, 14 घायल

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं युवक के शव को बाहर निकालकर हिंडोली चिकित्सालय की मोर्चरी में लाया गया. पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया तथा परिजनों की रिपोर्ट पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details