कोटा : कोटा सहित देश भर में पढ़ रहे स्कूली छात्र और स्कूल पास करने के बाद बैचलर्स एडमिशन के इच्छुक कैंडिडेट्स की परीक्षा की घड़ी शुरू हो गई है. अब मई तक एग्जाम्स का सिलसिला चलेगा और अलग-अलग परीक्षाओं में करोड़ों विद्यार्थी भाग लेंगे. यह परीक्षा लगातार जनवरी के बाद फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में होगी. इनमें इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर मेडिकल यूनिवर्सिटी, डिजाइन, बैचलर्स डिग्री कोर्सेज के साथ 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी शामिल हैं.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) शुरू हो गए हैं. इसके बाद फरवरी से लेकर मार्च तक 12वीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित की जाएगी. कुछ विद्यार्थियों के अप्रैल में भी बोर्ड के पेपर होंगे. अप्रैल में भी जेईई मेन की परीक्षा होगी. इसके बाद आईआईटी कानपुर जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2025) की परीक्षा 18 मई को लेगी. एनटीए ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2025) व कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) की घोषणा नहीं की है. नीट यूजी सामान्य तौर पर मई माह के प्रथम रविवार को किया जाता है. इसी तरह से सीयूईटी का आयोजन मई अंत तक में हो सकता है.
जनवरी और अप्रैल में होगी जेइइ मेन : देव शर्मा ने बताया कि 22 जनवरी से इंजीनियरिंग एंट्रेंस जेईई मेन की परीक्षा शुरू हो गई है. यह 31 जनवरी तक चालू रहेगी. इसी तरह से अप्रैल महीने में भी दूसरे सेशन की परीक्षा 1 से 8 अप्रैल के बीच आयोजित की जानी है. इस परीक्षा के पहले सेशन में करीब 12 लाख से ज्यादा कैंडिडेट एग्जाम दे सकते हैं, जबकि दूसरे सेशन में संख्या 10 लाख के आसपास होगी. यूनिक कैंडिडेट्स की बात की जाए तो यह इस बार 15 से 16 लाख के बीच हो सकते हैं. इस परीक्षा के परिणाम के बाद 2.5 लाख कैंडिडेट जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई होंगे, जो 18 मई को अपनी परीक्षा देंगे. इसका परिणाम जून में घोषित किया जाएगा. इसके बाद आईआईटी और एनआईटी सहित अन्य संस्थाओं के लिए जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSSA) की काउंसलिंग शुरू होगी.
करोड़ों स्टूडेंट्स देंगे बोर्ड की परीक्षाएं : देव शर्मा ने बताया कि सेंट्रल बोर्ड का सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो जाएंगी और यह परीक्षाएं 4 अप्रैल तक जारी रहेंगी. हालांकि, फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स वाले कैंडिडेट्स के लिए 15 मार्च के आसपास ही परीक्षा खत्म हो जाएंगी. इसी तरह से दूसरे स्टेट बोर्ड की परीक्षा फरवरी से लेकर अप्रैल के बीच आयोजित होगी. इन सब बोर्ड्स के एग्जाम में करोड़ों बच्चे शामिल होंगे. इनमें आर्ट, साइंस, कॉमर्स और एग्रीकल्चर स्ट्रीम के कैंडिडेट शामिल हैं. इनमें से कई कैंडिडेट्स सीयूईटी यूजी की परीक्षा भी देंगे. बता दें कि CUET में बीते साल 13 लाख से ज्यादा विद्यार्थी बैठे थे.
पढ़ें. बड़ा अपडेट : पेन पेपर मोड पर ऑफलाइन ही होगी NEET UG 2025 परीक्षा
NEET UG के लिए रहेगा क्रेज : देव शर्मा का कहना है कि सबसे ज्यादा क्रेज देश की एकमात्र और सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी को लेकर रहेगा. बीते सालों का इतिहास देखा जाए तो मई के पहले रविवार को नीट यूजी की परीक्षा आयोजित होती है और इसका परिणाम जून या जुलाई में घोषित किया जाता है. इसके बाद काउंसलिंग शुरू होती है और अगस्त से लेकर सितंबर-अक्टूबर तक मेडिकल कॉलेज में नया एजुकेशन सत्र शुरू हो जाता है. साल 2024 में 1.17 लाख एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन मिला है. साल 2025 में यह संख्या 1.20 लाख से ज्यादा हो सकती है. इस परीक्षा में 23 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स बैठे थे, इस बार यह संख्या 25 लाख से ज्यादा पहुंच सकती है.
इस तरह से रहेगी एग्जाम की टाइमलाइन :
- 22 से 30 जनवरी 2025 JEE MAIN का पहला सेशन
- 15 फरवरी से 15 मार्च 2025 CBSE 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं
- 1 अप्रैल से 8 अप्रैल JEE MAIN दूसरा सेशन
- मई के पहले रविवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG संभावित
- 18 मई 2025 को JEE ADVANCED
- मई के अंतिम सप्ताह में CUET 2025 की संभावना