राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिना नंबर के डंपर ने लील ली जिंदगी, बाइक सवार को कुचला, दोस्तों के साथ एमपी से पुष्कर जा रहा था मृतक - road accident in kota - ROAD ACCIDENT IN KOTA

कोटा शहर में सोमवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. हादसा नांता थाना इलाके में हुआ, जहां एक डंपर बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए.

road accident in kota
बिना नम्बर के डंपर ने लील दी जिंदगी (photo etv bharat kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 15, 2024, 12:12 PM IST

Updated : Jul 15, 2024, 12:55 PM IST

कोटा. शहर के नांता थाना इलाके में बिना नंबर के बजरी के एक खाली डंपर ने बाइक सवार तीन लोगों को चपेट में ले लिया. इसमें से एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. इनको निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ये तीनों ही मध्य प्रदेश के राजगढ़ निवासी है और अजमेर के पुष्कर जा रहे थे.

नांता थाना अधिकारी नवल किशोर शर्मा ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 8:00 बजे केशोरायपाटन तिराहा स्थित त्रिकुटा मंदिर के नजदीक हुई. इसमें कोटा से बूंदी जा रही बाइक को पीछे से आ रहे बिना नंबर के डंपर में चपेट में ले लिया. हादसे में मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के जाटखेड़ी गांव निवासी वरुण पुत्र राजू सिसोदिया की मौत हो गई, जबकि राजगढ़ जिले के ही गुलखेड़ी निवासी 20 वर्षीय अजय और 26 वर्षीय साहिल घायल हो गए. उन्होंने बताया कि मृतक वरुण के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू होगी.

पढ़ें: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में मां-बेटे की मौत

मृतक का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया, जबकि बाइक को थाने पर रखवाया गया है. चालक डंपर सहित मौके से फरार हो गया था. उसके बारे में बूंदी पुलिस को सूचना दी गई. इस पर बूंदी सदर थाना पुलिस ने डंपर को पकड़ लिया और उसके चालक को डिटेन कर लिया है.

पुष्कर जा रहे थे युवक: नांता थानाधिकारी शर्मा ने बताया कि वरुण सिसोदिया अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर पुष्कर के लिए निकला था, लेकिन कोटा में ही सड़क दुर्घटना होने से उसकी मौत हुई है.

Last Updated : Jul 15, 2024, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details