कोटा. शहर के नांता थाना इलाके में बिना नंबर के बजरी के एक खाली डंपर ने बाइक सवार तीन लोगों को चपेट में ले लिया. इसमें से एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. इनको निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ये तीनों ही मध्य प्रदेश के राजगढ़ निवासी है और अजमेर के पुष्कर जा रहे थे.
नांता थाना अधिकारी नवल किशोर शर्मा ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 8:00 बजे केशोरायपाटन तिराहा स्थित त्रिकुटा मंदिर के नजदीक हुई. इसमें कोटा से बूंदी जा रही बाइक को पीछे से आ रहे बिना नंबर के डंपर में चपेट में ले लिया. हादसे में मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के जाटखेड़ी गांव निवासी वरुण पुत्र राजू सिसोदिया की मौत हो गई, जबकि राजगढ़ जिले के ही गुलखेड़ी निवासी 20 वर्षीय अजय और 26 वर्षीय साहिल घायल हो गए. उन्होंने बताया कि मृतक वरुण के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू होगी.