दुमकाःवर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सुनील सोरेन ने दुमका लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी. उन्होंने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को लगभग 47 हजार मतों से हरा दिया था. सुनील सोरेन के सांसद के तौर पर पांच साल लगभग पूरे हो चुके हैं. ऐसे में अब उनके कामकाज का आकलन हो रहा है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेता सांसद सुनील सोरेन के कार्यकाल को शानदार बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर झामुमो और कांग्रेस के नेता सांसद सुनील सोरेन की आलोचना कर रहे हैं. झामुमो और कांग्रेस का कहना है कि सांसद सुनील सोरेन ने कोई भी काम नहीं किया. जबकि स्थानीय बुद्धिजीवी और व्यवसायी सांसद सुनील सोरेन के कामकाज पर अपनी मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
भाजपा ने सांसद सुनील के पांच साल के कार्यकाल को बताया शानदार
दुमका सांसद सुनील सोरेन के पांच साल के कार्यकाल के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के नेता तारीफों के पुल बांध रहे हैं. भाजपा के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि पहले तो यह पता भी नहीं चलता था कि दुमका के कोई सांसद भी हैं. जबकि सुनील सोरेन ने पहली बार 2019 में लोकसभा चुनाव जीता था और उसके बाद से वे लोगों की सेवा में लगे रहे. सांसद सुनील सोरेन हमेशा लोगों के बीच उपलब्ध रहे. उनका कार्यकाल काफी शानदार रहा. सुनील सोरेन के कार्यकाल में दुमका से कई ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों का जाल बिछाया. विनोद शर्मा ने कहा कि सुनील सोरेन की सबसे बड़ी खासियत यह रही थी वह काफी सरल स्वभाव के हैं और मिलना-जुलना किसी भी लोगों के लिए बेहद सहज है. उन्होंने दुमका सांसद को 10 में 10 नंबर दिया है.
पांच वर्षों में दुमका में कोई काम नहीं हुआः झामुमो
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विजय कुमार सिंह का कहना है कि भाजपा सांसद सुनील सोरेन का कार्यकाल बिल्कुल शून्य रहा. उन्होंने कहा कि पांच वर्ष के कार्यकाल में कोई कामकाज नहीं हुआ और न ही सांसद ने कुछ करने का प्रयास किया. ऐसी कोई भी उपलब्धि नहीं है जिसे लोग याद करें. कुल मिलाकर पांच साल ऐसे ही बीत गए. उन्होंने कहा कि मैं सुनील सोरेन को 10 नंबर में सिर्फ चार नंबर दूंगा.
दुमका के लिए बेकार गए पांच साल, जनता सिखाएगी सबकः कांग्रेस