झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में दिशा की बैठक, पानी और मंईयां सम्मान योजना का मुद्दा छाया रहा, सांसद ने कार्रवाई के दिए निर्देश - MAIYA SAMMAN SCHEME PORTAL ISSUE

जामताड़ा समाहरणालय के सभागार भवन में दिशा की बैठक हुई. जिसमें विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई.

MAIYA SAMMAN SCHEME PORTAL ISSUE
मंईयां सम्मान योजना पोर्टल में गड़बड़ियों को दूर किया जाएगा: दुमका सांसद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 22, 2025, 7:38 PM IST

जामताड़ा:जिला समाहरणालय के सभागार भवन में दिशा की बैठक आयोजित की गई. जिसमें पानी और मंईयां सम्मान योजना के पोर्टल में गड़बड़ी का मुद्दा छाया रहा. जिसे लेकर सांसद नलिन सोरेन ने आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

पेयजल और मंईयां सम्मान योजना के पोर्टल में गड़बड़ी का मुद्दा गर्माया

बुधवार को जामताड़ा जिला समाहरणालय के सभागार भवन में दिशा की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता दुमका लोकसभा के सांसद नलिन सोरेन ने की. बैठक में सांसद नलिन सोरेन, सारठ के विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुना सिंह के अलावा सभी जनप्रतिनिधि एवं संबंधित जिले के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया.

जामताड़ा में दिशा की बैठक (Etv Bharat)

बैठक में मुख्य रूप से पानी और मंईयां सम्मान योजना के पोर्टल में हो रही गड़बड़ी का मुद्दा गर्माया रहा. बैठक में सदस्यों ने गर्मी के पहले पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही. मंईयां सम्मान योजना के पोर्टल में गड़बड़ी रहने के कारण इसका लाभ महिलाओं को नहीं मिल रहा है. इस मामले के सामने आने पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

पेंडिंग पड़ी सभी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश

बैठक में बहुत सी योजनाएं पेंडिंग पड़े रहने और इन योजनाओं के समय पर पूरा नहीं होने को लेकर असंतोष प्रकट किया गया. इसे लेकर सांसद नलिन सोरेन ने आवश्यक निर्देश देते हुए पेंडिंग योजना को शीघ्र ही पूरा करने के लिए जोर दिया‌.

सांसद ने दिया भरोसा

बैठक के उपरांत सांसद नलिन सोरेन ने दिशा की बैठक में हुइ कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में पूर्व में कार्य की समीक्षा की गई और पेंडिंग पड़ी सभी योजनाओं को समय पर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं.

सांसद ने बताया कि गर्मी का मौसम आने वाला है. पेयजल के लिए किसी को परेशानी ना हो इसके लिए संबंधित विभाग को पहले से ही सभी खराब पड़े चापाकल को मरम्मत करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. सांसद ने बताया कि मंईयां सम्मान योजना के पोर्टल में गड़बड़ी की शिकायत मिली है. इसे शीघ्र ही ठीक कर लिया जाएगा और इसका लाभ सभी को मिलेगा.

दिशा की बैठक में उपायुक्त, उपविकास आयुक्त और पुलिस अधीक्षक ने भाग लिया. जिले की डीसी कुमुद सहाय ने सांसद और सारठ विधायक को मोमेंटो देकर स्वागत किया और सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें:

मंईयां सम्मान और धान खरीद में गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई, CSC संचालक की आईडी सस्पेंड, पैक्स अध्यक्ष पर FIR

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को बीजेपी ने बताया महिलाओं के साथ धोखा, झामुमो ने कहा- भ्रम फैला रहे सांसद

मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को कब मिलेगी जनवरी माह की किस्त? आखिर कहां फंसा है पेंच, यहां जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details