झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में दो करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, ऑटो रिक्शा में लोड थे पटना से आये टिकट - ILLEGAL LOTTERY TICKETS SEIZED

दुमका में प्रशासन ने करीब 2 करोड़ रुपये के अवैध लॉटरी टिकटों को जब्त किया है. मामले की जांच जारी है.

Lottery tickets seized
दुमका में 2 करोड़ रुपये के अवैध लॉटरी टिकट जब्त (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 12, 2025, 7:56 PM IST

दुमका: झारखंड में प्रतिबंधित होने बाद भी उपराजधानी में लॉटरी टिकट का खेल जमकर चल रहा है. बुधवार को गुप्त सूचना पर सदर अंचल सीओ अमर कुमार ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशु बांध गांव के समीप एक ऑटो रिक्शा पकड़ा. इस ऑटो में लॉटरी टिकट से भरे 11 कार्टन मिले जिसको जब्त कर लिया गया है.

जब्त टिकटों का मूल्य करीब दो करोड़ बताया गया है. सारे टिकट पटना से भागलपुर होते हुए दुमका पहुंचे थे. पुलिस ने चालक शमीम को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर मास्टरमांइट का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

जानकारी देते सीओ अमर कुमार (Etv Bharat)

सीओ को मिली थी गुप्त सूचना

सीओ अमर कुमार को सूचना मिली थी कि लॉटरी टिकटों से भरी एक ऑटो दुमका के रानीश्वर प्रखंड की ओर जा रही है. उन्होंने पीछा कर वाहन को रोककर जांच की तो उसमें 11 कार्टन में लॉटरी के टिकट भरे हुए थे.

कार्टन पर अजंता बुक स्टोर का लेबल लगा हुआ था. हिरासत में लिए गये शहर के दुधानी मोहल्ले का निवासी ऑटो चालक मो. शमीम ने सीओ को बताया कि दोपहर को शहर के मिनी अमर सिनेमा के पीछे रहने वाले दीनू नामक युवक ने फोन कर बताया कि पुसारो पुल के पास 11 कार्टन रखे हुए हैं. वह उन्हें रानीश्वर के अनुपम मुखर्जी तक पहुंचा दे.

ऑटो चालक को दिया था दो हजार रुपया

इस कार्य के लिए दीनू ने चालक को दो हजार रुपया भी दिया. चालक ने बताया कि वह पहले भी इसी तरह के कार्टन को अनुपम तक पहुंचा चुका है. कार्टन में बुक स्टोर का लेबल लगा होने की वजह से कभी पूछताछ करना जरूरी नहीं समझा. सीओ की सूचना पर मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सारे टिकट को जब्त कर थाना ले गई. सीओ ने थाना प्रभारी सत्यम कुमार को पूरी जानकारी दी और इस अवैध धंधे में शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई करने को कहा.

सीओ ने दी जानकारी

सीओ ने बताया कि चालक से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि हजारीबाग से लॉटरी टिकट का अवैध धंधा चल रहा है. जब्त टिकटों की कीमत करीब दो करोड़ रुपया है. उन्होंने कहा कि इसमें गहनता से जांच कर इससे जुड़े सभी को पकड़ना होगा, तभी इस पूरे अवैध धंधे पर से पर्दा उठेगा. वैसे हम आपको बता दें कि एक महीने पहले भी दुमका के निजी बस पड़ाव से ऑटो रिक्शा में ही भारी मात्रा में लॉटरी टिकटों को जब्त किया गया था.

ये भी पढ़ें-

गिरिडीह में अवैध कारोबार पर शिकंजा, कोयले लदे ट्रक के साथ चालक गिरफ्तार, शिकंजे में दो लॉटरी के धंधेबाज

गिरिडीह में अवैध कारोबार पर शिकंजा, कोयले लदे ट्रक के साथ चालक गिरफ्तार, शिकंजे में दो लॉटरी के धंधेबाज

पाकुड़ में अवैध लॉटरी का कारोबारः पुलिस ने मारा छापा, लॉटरी टिकट समेत कंप्यूटर और प्रिंटर बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details