धनबाद: भाजपा सांसद ढुल्लू महतो ने संसद के शीतकालीन सत्र में झारखंड की सांस्कृतिक विरासत, हस्तशिल्प और स्थानीय कलाओं के संरक्षण व प्रोत्साहन पर सरकार संग संवाद किया और ध्यान आकर्षित कराया. उन्होंने धनबाद जिले में चल रही योजनाओं और संभावित नए प्रयासों पर विशेष ध्यान केंद्रित कराया. सांसद ने सदन में पूछा कि धनबाद और झारखंड के कलाकारों और शिल्पकारों को आर्थिक मदद देने के लिए क्या योजनाएं बनाई जा रही हैं?
सवाल के जवाब में केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार, झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के लिए कई योजनाओं का संचालन कर रही है. इनमें धनबाद में स्थानीय कला और हस्तशिल्प के संवर्धन के लिए 'गुरु-शिष्य परंपरा योजना' और 'राष्ट्रीय हस्तशिल्प विकास कार्यक्रम' शामिल हैं. मंत्री ने यह भी बताया कि झारखंड में 2023-24 में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए धनबाद को 2.19 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई.
धनबाद के कलाकारों और सांस्कृतिक संस्थानों को भी कई अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया गया है. इनमें युवा कलाकारों को छात्रवृत्ति, वरिष्ठ कलाकारों को वित्तीय सहायता और सांस्कृतिक समारोहों के आयोजन के लिए अनुदान शामिल हैं. सांसद ने झारखंड के कलाकारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रस्तुत करने की योजनाओं पर भी चर्चा की.
सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि झारखंड और धनबाद की संस्कृति और कला को बढ़ावा देना मेरे प्राथमिक उद्देश्यों में से एक है. उन्होंने कहा कि मैं सुनिश्चित करूंगा कि इन योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे. सांसद ढुल्लू महतो के इस प्रयास को क्षेत्र की जनता ने काफी सराहा है. धनबाद के लोगों ने उन्हें अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए धन्यवाद दिया.