छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सिर्फ क्लाइमेट चेंज नहीं इस कारण फरवरी में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री तक पहुंचा, जानिए 24 घंटे के मौसम का हाल - WEATHER CONDITION CHHATTISGARH

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि जनवरी का पूरा महीना शुष्क रहा. फरवरी का महीना भी कुछ ऐसा ही रहने वाला है.

WEATHER CONDITION CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ का मौसम (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 8, 2025, 7:58 AM IST

रायपुर: इस बार फरवरी के महीने में ही गर्मी से लोगों को पसीने छूटने लगे हैं. लेकिन पूरी तरह से ठंड भी गायब नहीं हुई है. रात और तड़के सुबह लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम वैज्ञानिक की मानें तो ये सिर्फ इसी साल नहीं हो रहा है. इसके पहले भी पिछले 10 साल का रिकॉर्ड चेक करें तो जनवरी और फरवरी में ऐसा मौसम रह चुका है.

जनवरी फरवरी में मौसम में बदलाव:मौसम वैज्ञानिक गायत्रीवाणी कांचीभोटला ने बताया कि जनवरी के आखिर में अधिकतम तापमान 32 से लेकर 33 डिग्री तक छत्तीसगढ़ में रहा. इसकी वजह क्लाइमेट चेंज को मानते हैं. लेकिन अधिकतम तापमान सिर्फ इसी साल इतना ज्यादा नहीं है, बल्कि पिछले 10 सालों के रिकॉर्ड की बात करें तो तीन बार प्रदेश में अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक गया था.

छत्तीसगढ़ का मौसम (ETV Bharat Chhattisgarh)

वेस्टर्न डिस्टरबेंस से मौसम में बदलाव: कांचीभोटला ने बताया कि ठंड के मौसम में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. प्रदेश में 1 फरवरी से लेकर 5 फरवरी के बीच अधिकतम तापमान 30 डिग्री से लेकर 35 डिग्री तक चला गया था, लेकिन पिछले 24 घंटे के दौरान अचानक से अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. इसके पीछे कारण वेस्टर्न डिस्टरबेंस है. जब भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस या पश्चिमी विक्षोभ, ईस्ट की तरफ मूव होता है तो मौसम में बदलाव होता है. अधिकतम तापमान बढ़ने के साथ ही अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर भी देखने को मिल रहा है.

पिछले 10 सालों में जनवरी के महीने में अधिकतम तापमान

  1. साल 2015 में जनवरी के आखरी में अधिकतम तापमान 30.8 रहा
  2. साल 2016 में जनवरी के आखिरी में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री
  3. साल 2017 में जनवरी के लास्ट में अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री
  4. साल 2018 में जनवरी के लास्ट में अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री
  5. साल 2019 में जनवरी के आखिरी में अधिकतम तापमान 31 डिग्री
  6. साल 2020 में जनवरी के आखिरी में अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री
  7. साल 2021 में जनवरी के लास्ट में अधिकतम तापमान 33 डिग्री
  8. साल 2022 में जनवरी के आखिरी में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री
  9. साल 2023 में जनवरी के आखिरी में अधिकतम तापमान 33 डिग्री
  10. साल 2024 में जनवरी के लास्ट में अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री

आज कैसा रहेगा मौसम: बुधवार को अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जगदलपुर में अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं रायपुर की बात करें तो गुरुवार को अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान में गिरावट होने की वजह वेस्टर्न डिस्टरवेंस को बताया जा रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर अधिकतम तापमान 2 से लेकर 6 डिग्री तक गिरावट आई है.

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि जनवरी का पूरा महीना शुष्क रहा. फरवरी भी अगले 48 घंटों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन 24 घंटे में 1 से 2 डिग्री तापमान गिरेगा. उसके बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान बढ़ेगा.

आसमां पर पहुंचे टमाटर आलू के दाम जमीं पर, जानिए कहां कितना रेट
आज का मौसम: सर्दी का टॉर्चर अभी भी जारी, इन राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी
31 मार्च तक सरकारी विभागों में ई ऑफिस प्रणाली, सीएम विष्णुदेव साय का आदेश, सक्ती बना मिसाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details