जयपुर: मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर से फरवरी तक प्रदेश का तापमान सामान्य से ज्यादा नीचे आने के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है.
गुरुवार को राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाडमेर में 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान संगरिया (हनुमानगढ़) में 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान शेखावाटी में भी सर्दी के तेवर तीखे होने लगे हैं. बीती रात फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इलाके में बादलों का दबाव कम होते ही तापमान में गिरावट देखने को मिली. सीकर में बीती रात 7 डिग्री, चूरू में 8.4 और पिलानी में 9.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
पढ़ें: सर्द के आगाज के साथ बदला वन्यजीवों का डाइट प्लान
प्रमुख शहरों का हाल: प्रदेश के 10 डिग्री या इससे कम तापमान वाले शहरों में शेखावाटी के इलाके रहे, इसके अलावा हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अन्य शहरों में करौली 7.6 डिग्री, अलवर और जालौर 8 डिग्री, गंगानगर 9, भीलवाड़ा 9.1, धौलपुर 9.4, अंता (बारां)9.6, वनस्थली और चित्तौड़गढ़ 9.8, अजमेर 9.9, डबोक और आबू रोड में 10.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
उत्तरी हवा से पारे में गिरावट: मौसम विभाग के अनुसार शनिवार 7 दिसंबर से उत्तर भारत में एक स्ट्रॉग वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा. इससे जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड की कई जगह पर बर्फबारी के साथ बारिश होगी. इस मजबूत पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान में भी ठंड बढ़ने की संभावना रहेगी. 8-9 दिसंबर को हनुमानगढ़ और गंगानगर में बादल छाने की संभावना है. इस तरह से दिसंबर के दूसरा सप्ताह से सर्दी तेज होने की संभावना रहेगी. 11 दिसंबर के बाद राज्य के न्यूनतम और अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी.