राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देरी से आने पर एग्जाम सेंटर में नहीं मिली एंट्री, गुस्साए विद्यार्थियों ने किया सड़क जाम - Blocked The Road - BLOCKED THE ROAD

चाकसू के एग्जाम सेंटर में देरी से आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिला. गुस्साए परीक्षार्थियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया. पुलिस प्रशासन ने समझाइश कर जाम खुलवाया.

NO ENTRY FOR LATE ARRIVAL EXAMINEE
देरी से आने पर एग्जाम सेंटर में नहीं मिला प्रवेश

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 5, 2024, 10:35 AM IST

देरी से आने पर एग्जाम सेंटर में नहीं मिला प्रवेश

चाकसू (जयपुर). देरी से आने का हवाला देकर चाकसू की एक कॉलेज में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया. ऐसे में गुस्साए परीक्षार्थियों ने सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लगभग आधे घंटे तक परीक्षार्थियों से समझाइश की, इसके बाद ही परीक्षार्थी सड़क से हटें.

मामला चाकसू कस्बे में स्थित मानव कॉलेज का है. दरअसल, राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही है. शुक्रवार सुबह 7 बजे आर्ट्स संकाय के तृतीय वर्ष की परीक्षा थी. देरी से आने पर कॉलेज प्रबंधन ने परीक्षा देने आए विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया. इससे कई विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए. इससे विद्यार्थियों में रोष व्याप्त हो गया. गुस्साए विद्यार्थियों ने कस्बे की मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्यार्थियों से समझाइश की. इसके आधे घंटे बाद परीक्षार्थियों ने जाम हटाया.

इसे भी पढ़ें :पीएम मोदी की कोटपूतली में सभा के चलते बहरोड में रूट डायवर्ट, हाईवे पर लगा लंबा जाम - Highway Jam

विद्यार्थियों का कहना है कि उन्हें एग्जाम सेंटर पर प्रवेश दिया जाए अन्यथा उनका साल खराब हो जाएगा. वे सिर्फ 2-4 मिनट ही लेट हुए थे. इधर, कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि 7 बजे से एग्जाम शुरू हो जाता है. सुबह 6.40 तक विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है. कई विद्यार्थी आज निर्धारित समय पर भी नहीं आए, इसलिए उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया. मानव कॉलेज प्रबंधन के परीक्षा केन्द्राध्यक्ष सीताराम बैरवा की माने तो कुल 421 में से 61 विद्यार्थी एग्जाम में अनुपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details