पलामूः पूरे पलामू प्रमंडल में बारिश तबाही मचा रही है. पलामू के इलाके में भारी बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को पलामू प्रमंडल के गढ़वा के मेराल में राज्य में सबसे अधिक 152 मिलीमीटर बारिश हुई थी. वहीं प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में 110 मिलीमीटर बारिश हुई थी. मौसम विभाग ने सोमवार को पलामू के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
पलामू प्रमंडल के सभी छोटी बड़ी नदियां उफान पर हैं. बाढ़ का पानी शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में घुस गया है. भारी बारिश के कारण गढ़वा के बेलचंपा एवं छतरपुर के इलाके में कई पुल टूट गए हैं और क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिस कारण कई ग्रामीण क्षेत्र का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है. गढ़वा के इलाके में दानरो एवं सरस्वती नदी उफान पर है, जिस कारण गढ़वा के निचले इलाकों में पानी भर गया है. मेदिनीनगर के भी निचले इलाकों में पानी भर गया है. लातेहार के गारू के इलाके में बूढ़ा नदी में बहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. सोमवार को भी पलामू के इलाके में लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
नदी के तटवर्ती क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया गया है एवं लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है. छतरपुर के शाही के रहने वाले सुरेंद्र ने बताया कि गांव में जाने वाला रोड टूट गया है एवं छोटी नदी की बाढ़ के पानी में एक व्यक्ति के बह जाने की सूचना है. पलामू से होकर गुजरने वाली कोयल, अमानत, औरंगा खतरे के निशान के करीब बह रही है.
सदर एसडीएम अनुराग तिवारी ने बताया कि सभी अंचल अधिकारी सहायक नगर आयुक्त एवं कर्मचारियों को तटवर्ती इलाके में निगरानी रखने को कहा गया है. अधिकारियों को तटवर्ती क्षेत्र में माइकिंग करवाने एवं हालात पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.