उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नेपाल से भारत में आफत; बहराइच में सरयू नदी ने मचाया तांडव, 24 मकान बाढ़ में बहे - Flood in UP - FLOOD IN UP

करीब 24 आशियाने अब तक नदी में समाहित हो चुके हैं. ब्लॉक क्षेत्र के दुइजी पुरवा और पसियन पुरवा गांव के लिए सरयू नदी मुसीबत का सबब बन गई है. लगातार तेजी से उपजाऊ जमीन सहित मकान को काट रही है.

Etv Bharat
बहराइच में सरयू नदी ने मचाया तांडव, 24 मकान बाढ़ में बहे. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 1:00 PM IST

बहराइच: नेपाल में पहाड़ों पर हो रही झमाझम बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. इसके चलते नेपाल से सटे भारतीय इलाकों में आफत आ गई है. यूपी का बहराइच जिला नेपाल से सटा हुआ है और तराई क्षेत्र में आबादी बसी हुई है. जिले में कई नदियां भी हैं जो जलस्तर बढ़ने पर अपना रौद्र रूप ले लेती हैं.

इसी क्रम में जनपद के शिवपुर ब्लॉक क्षेत्र में लगातार सरयू नदी का बढ़ता जलस्तर तटीय इलाके के लोगों को परेशान कर रहा है. खेत सहित आशियाने नदी में समाहित होते जा रहे हैं. इस बार सरयू नदी में बाढ़ का दंश तो कम रहा लेकिन कटान ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.

करीब 24 आशियाने अब तक नदी में समाहित हो चुके हैं. ब्लॉक क्षेत्र के दुइजी पुरवा और पसियन पुरवा गांव के लिए सरयू नदी मुसीबत का सबब बन गई है. लगातार तेजी से उपजाऊ जमीन सहित मकान को काट रही है.

क्षेत्रीय लेखपाल प्रदीप कुमार ने बताया कि सोमवार को ग्राम पंचायत अंबरपुर के पसियन पुरवा गांव निवासी जुगुल किशोर पुत्र राम चरन का पक्का मकान एवं बौंडी ग्राम पंचायत के दुइजी पुरवा गांव निवासी भगौती पुत्र कंधई लाल का मकान सरयू नदी में समाहित हो गया है.

इसकी रिपोर्ट बनाकर तहसील प्रशासन को भेज दी गई है. जल्द ही कटान पीड़ितों को अहेतुक राशि दिलाई जाएगी. तब तक के लिए तिरपाल एवं खाने-पीने की व्यवस्था कराई जा रही है.

ये भी पढ़ेंःयूपी के 53 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; 4 दिन बरसात के साथ बिजली गिरने की चेतावनी, रहें सावधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details