उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारी बारिश से बीरोंखाल में कई घरों में घुसा मलबा, ग्रामीणों की बढ़ी परेशान - heavy rain in srinagar - HEAVY RAIN IN SRINAGAR

Debris Entered Houses In Bironkhal Pauri बीरोंखाल में कई घरों में भारी बारिश से मलबा घुस गया. जिसके बाद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं डीएम आशीष चौहान ने अधिकारियों को समस्या का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए हैं.

Debris entered several houses in Bironkhal
बीरोंखाल में कई घरों में घुसा मलबा (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 5, 2024, 1:51 PM IST

बीरोंखाल में कई घरों में घुसा मलबा (वीडियो-ईटीवी भारत)

श्रीनगर: जनपद पौड़ी के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हो रही है. वहीं बीरोंखाल के अंतर्गत आने वाले सुकई गांव के आसपास हो रही भारी बारिश से मलबा लोगों के घरों में घुस गया. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने प्रशासन से जल्द समस्या के निस्तारण की मांग की है. वहीं जिलाधिकारी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को मौके पर जानकर वास्तविक स्थिति का आकलन करने के निर्देश दिए हैं.

लोगों ने कहा कि प्रशासन की ओर से उनकी समस्या का सही तरीके से समाधान नहीं किया गया, जिसके चलते बारिश होने से फिर से लोगों के घरों में मलबा घुसने लगा है. ब्लॉक प्रमुख बीरोंखाल राजेश कंडारी ने कहा कि पहले भी उनके क्षेत्र में भारी बारिश से तबाही हुई थी और जिस तरह से फिर भारी बारिश हो रही है. ग्रामीणों के घरों के अंदर तक बारिश का पानी और मलबा चला गया है, जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं. उन्होंने जिलाधिकारी पौड़ी से आग्रह किया है कि इस संबंध में ठोस कार्य योजना बनाई जाए. कहा कि भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए इस मानसून सीजन में कोई अप्रिय घटना न घटे, इसको लेकर जल्द कार्य किया जाए.

जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि इस संबंध में क्षेत्र के एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि वह मौके पर जाकर वास्तविक स्थिति का आकलन करें, जो भी आवश्यकता है उसकी जानकारी मुहैया करवाई जाए. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो और मानसून के दौरान कोई अपनी घटना ना घटे, इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है.

पढ़ें-भारी बारिश से 72 साल पुरानी केदारनाथ हाईवे की सुरंग क्षतिग्रस्त, शिव मूर्ति अलकनंदा में डूबी, हर तरफ हाहाकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details