नई दिल्ली:भीषण गर्मी हर किसी के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. अब फ्लाइट्स पर भी इसका असर पड़ने लगा है. दरअसल सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बागडोगरा जा रही फ्लाइट वापस दिल्ली लौट गई. इसके पीछे जमीन का तापमान अधिक होना बताया गया. फ्लाइट दो घंटे से ज़्यादा समय तक हवाई अड्डे पर खड़ी रहने के बाद टर्मिनल पर वापस लौट आई.
बताया जा रहा है कि फ्लाइट में देरी की वजह जमीन के अधिक तापमान की वजह से तकनीकी खराबी आ गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गर्मी की वजह से फ्लाइट के अंदर का एसी भी काम नहीं कर रहा था. कुछ यात्रियों के तबीयत खराब होने की भी जानकारी सामने आई है. विमान को सोमवार दोपहर 2:10 बजे आईजीआई हवाई अड्डे से उड़ान भरनी थी और शाम 4:10 बजे बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरना था. लेकिन काफी देर तक रनवे पर खड़े रहने के बाद विमान में आई खराबी को देखते हुए विमान को वापस बुला लिया गया.