लखनऊ :खराब मौसम का असर पूरे देश की विमान सेवाओं पर पड़ा है. दिल्ली जाने वाले तीन विमान डायवर्ट कर लखनऊ उतारे गए वहीं लखनऊ आने वाले एक विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया. वहीं कई विमान अपने तय सयम से विलम्बित रहे. विमान डायवर्जन होने तथा लेटलतीफी के कारण यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा.
दुबई से दिल्ली आने वाली एयर इण्डिया एक्सप्रेस की विमान संख्या एआई 918 अपने निर्धारित समय 13.10 मिनट पर दिल्ली पहुंची लेकिन दिल्ली में कंजेक्शन व मौसम की खराबी के कारण विमान दिल्ली एयरपोर्ट के कई चक्कर लगाने के बाद लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया. इसी तरह विस्तारा एयरलाइंस की पुणे से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट संख्या यूके998 जो 16ः55 पर दिल्ली पहुंचती है, एयर टैफिक कंट्रोल द्वारा परमीशन न मिलने के कारण यह विमान भी लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया. इसी तरह मुम्बई से दिल्ली जाने वाली इण्डिगो की उड़ान संख्या 6ई882 जो शाम 17ः00 दिल्ली पहुंचता है, कई चक्कर काटने के बाद जब दिल्ली उतरने की परमीशन नहीं मिली तो इसे डायवर्ट कर लखनऊ उतारा गया.
इसी तरह अचानक लखनऊ का मौसम खराब होने के कारण दिल्ली से दोपहर 1.10 बजे लखनऊ पहुंची इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 2331 एयरपोर्ट के ऊपर कई चक्कर काटती रही. लखनऊ के एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान को एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने की अनुमति नहीं दी और बाद में उसे डायवर्ट कर वाराणसी भेज दिया गया. हालांकि 2 घंटे बाद यह विमान वाराणसी से लखनऊ पहुंच गया.