नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गाजियाबाद के दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम योगी ने नेहरू नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में जनसभा को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान मंच पर कई मिनट तक मुख्यमंत्री योगी और श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के महंत नारायण गिरी के बीच चर्चा हुई. यही वजह है कि संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने दूधेश्वर नाथ गलियारा का भी जिक्र किया.
सीएम योगी ने मंच से संबोधन के दौरान कहा था, "विकास की एक सोच होती है, हर व्यक्ति नहीं कर सकता लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने किया. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ. 2017 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनने के साथ ही मात्र दो वर्ष के अंदर अयोध्या 500 वर्षों की समस्या का समाधान हो गया. इस बार अयोध्या की दीपावली सबने देखा होगा, इस दीपोत्सव में हर अयोध्यावासी जुड़ा था. यह जो दीपोत्सव कार्यक्रम है, उत्सव के साथ आमजन को जोड़ने का एक प्रयास है. अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति करने का एक प्रयास है."
गाजियाबाद में बनेगा दूधेश्वर नाथ कॉरिडोर (etv bharat) सीएम योगी ने आगे कहा, "इसी प्रयास के क्रम में आज गाजियाबादवासियों को फिर से जोड़ने के लिए आया हूं. अभी तो यह कार्यक्रम चल रहे हैं. यह तो एक शुरुआत है. इसको नई ऊंचाई देनी है. इसी को नई ऊंचाई देने के लिए कार्यक्रम प्रारंभ हुए हैं, चाहे बाबा दूधेश्वर नाथ मंदिर कॉरिडोर के निर्माण का कार्यक्रम हो या फिर गाजियाबाद में दिल्ली एम्स का सैटलाइट सेंटर हो. इसके लिए आवश्यक है कि भारतीय जनता पार्टी का विधायक गाजियाबाद वाली सीट पर फिर से आए. मात्र चुनाव नहीं जिताना बल्कि रिकॉर्ड वोटो से चुनाव जीताना है."
श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री से बातचीत हुई. मुख्यमंत्री ने दूधेश्वर नाथ कॉरिडोर के बारे में जानकारी ली. दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, विशेष कर सावन के महीने में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ता है. दूधेश्वर नाथ कॉरिडोर में मुख्यमंत्री की विशेष रुचि भी है. चुनाव की समाप्ति के बाद कॉरिडोर पर काम शुरू होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:
- गाजियाबाद में गरजे योगी, कहा- मतदान की तारीख बदलने से जनता खुश हुई लेकिन सपा को बुरा लगा
- Delhi: गाजियाबाद में बनेगा दिल्ली AIIMS का सैटेलाइट सेंटर, योगी सरकार देगी जमीन