नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने अपने पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है. पहले यह अंतिम तिथि मई के अंतिम सप्ताह में खत्म हो गई थी. लेकिन, उसको बढ़ा करके 5 जून कर दिया गया था. अब दूसरी बार फिर से अंतिम तिथि को 5 जून से बढ़ा कर 12 जून कर दिया गया है. इसलिए अब पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को पंजीकरण का एक और चांस मिल गया है.
डीयू में सीयूईटी पीजी दाखिले के इच्छुक छात्र अब 12 जून को रात 11:59 तक पंजीकरण कर सकते हैं. इस दौरान करेक्शन विंडो भी खुली रहेगी, जो छात्र 5 जून तक आवेदन कर चुके हैं, वो अपने आवेदन फॉर्म में 12 जून तक करेक्शन भी कर सकते हैं.
90 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने किया अप्लाई
डीयू की डीन एडमिशन प्रोफेसर हनीत गांधी ने बताया कि अभी तक पीजी की 13500 सीटों पर दाखिले के लिए 90000 से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि बीए एलएलबी ऑनर्स और बीबीए एलएलबी ऑनर्स की 60-60 सीटों के लिए भी करीब 8000 और बीटेक के तीन कोर्सेज की 120-120 सीटों के लिए करीब 9000 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. कानून के पाठ्यक्रमों में दाखिला क्लैट स्कोर के आधार पर जबकि बीटेक कार्यक्रम में दाखिले जेईई मेंस के स्कोर के आधार पर लिए जाएंगे.
बता दें कि डीयू ने सीयूईटी पीजी का रिजल्ट आने के बाद अपने पीजी कोर्स में पंजीकरण के लिए 25 अप्रैल से प्रक्रिया शुरू की थी, जो 25 मई को खत्म हो गई थी. लेकिन, उसके बाद 5 जून तक पहली बार अंतिम तिथि को बढ़ाया गया और अब दूसरी बार 12 जून तक बढाकर छात्रों को एक और मौका दिया गया है. डीयू में पीजी दाखिले के लिए पहली सूची 20 जून को आने की संभावना है.
यूजी कोर्सेज में दाखिले के लिए भी जारी हैं पंजीकरण
डीयू में यूजी दाखिले के लिए 28 मई से पंजीकरण प्रक्रिया जारी है. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय प्रतिवर्ष स्नातक दाखिले के लिए 70 हजार सीटों पर आवेदन आमंत्रित करता है. इसके लिए सीयूईटी यूजी की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को उनके सीयूईटी परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर डीयू में दाखिला मिलता है. डीयू में दाखिले के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के माध्यम से सीटें आवंटित की जाती हैं. छात्र अपने सीयूईटी के स्कोर के आधार पर कॉलेज और कोर्सेज की वरीयता को भरते हैं. एक छात्र अपने 12वीं के विषय के आधार पर कई सारे कोर्सेज और कॉलेज को वरीयता के अनुसार भर सकता है. इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय की एडमिशन ब्रांच के द्वारा छात्र द्वारा दिए गए विकल्पों और उसके स्कोर को देखकर सीट आवंटित की जाती है.