दिल्ली

delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 2, 2024, 9:00 AM IST

Updated : Jul 2, 2024, 11:04 AM IST

ETV Bharat / state

दिल्ली के कीर्ति नगर में तेज रफ्तार डीटीसी बस पलटी, एक घायल, 15 यात्री थे सवार - DTC Bus Accident

दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में रूट नंबर 763 की यह बस राजौरी गार्डन की तरफ जब जा रही थी तभी अचानक पटरी पर चढ़ गई और पलट गई. इस हादसे में एक यात्री के घायल होने की खबर है. कुल 15 लोग सवार थे.

FILE PHOTO, DTC BUS
FILE PHOTO, DTC BUS (ETV Bharat)

नई दिल्लीः कीर्ति नगर इलाके में सुबह करीब तीन बजकर 45 मिनट के आसपास डीटीसी बस पलट जाने से हादसा हो गया. रिंग रोड पर हादसा हुआ. हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है. इसमें एक यात्री घायल हुआ है.

वेस्ट जिले के कीर्ति नगर थाना इलाका क्षेत्र में तड़के एक डीटीसी बस के पलटने से एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस के अनुसार, बस में 15 यात्री सवार थे लेकिन एक यात्री को मामूली चोट आई. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह 3:45 के करीब हुआ, जब आईएसबीटी से उत्तम नगर की तरफ आ रही डीटीसी की बस अचानक डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई.

इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही फौरन पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन गनीमत रही कि इस बस पलटने की घटना में बस में सवार एक यात्री ही घायल हुआ डीसीपी के अनुसार उस वक्त बस में लगभग 15 यात्री सवार थे लेकिन किसी भी अन्य यात्री को कोई चोट नहीं आई. बाद में सभी यात्रियों को बाहर निकाल कर सुरक्षित भेज दिया गया और फिर क्रेन के माध्यम से बस को उठाया गया.

वजह तलाश रही पुलिस
पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी में रूट नंबर 763 की यह बस राजौरी गार्डन की तरफ जब जा रही थी तभी अचानक पटरी पर चढ़ गई और पलट गई. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और ड्राइवर से भी पूछताछ कर रही है कि आखिर हादसे की वजह का पता चल सके कि हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ या फिर ड्राइवर नशे में था या उसे झपकी आ गई या फिर और कोई तकनीकी वजह थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.

यह भी पढ़ेंःस्वाति मालीवाल ने केजरीवाल से पूछा- महिलाओं से दुश्मनी क्यों? 4 पेज का लेटर लिखकर लगाए गंभीर आरोप

ये भी पढ़ें-घर से निकलने से पहले रेनकोट-छाता ना भूलें, दिल्ली-एनसीआर में होने वाली है भारी बारिश, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

Last Updated : Jul 2, 2024, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details