नई दिल्लीः कीर्ति नगर इलाके में सुबह करीब तीन बजकर 45 मिनट के आसपास डीटीसी बस पलट जाने से हादसा हो गया. रिंग रोड पर हादसा हुआ. हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है. इसमें एक यात्री घायल हुआ है.
वेस्ट जिले के कीर्ति नगर थाना इलाका क्षेत्र में तड़के एक डीटीसी बस के पलटने से एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस के अनुसार, बस में 15 यात्री सवार थे लेकिन एक यात्री को मामूली चोट आई. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह 3:45 के करीब हुआ, जब आईएसबीटी से उत्तम नगर की तरफ आ रही डीटीसी की बस अचानक डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई.
इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही फौरन पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन गनीमत रही कि इस बस पलटने की घटना में बस में सवार एक यात्री ही घायल हुआ डीसीपी के अनुसार उस वक्त बस में लगभग 15 यात्री सवार थे लेकिन किसी भी अन्य यात्री को कोई चोट नहीं आई. बाद में सभी यात्रियों को बाहर निकाल कर सुरक्षित भेज दिया गया और फिर क्रेन के माध्यम से बस को उठाया गया.