बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'डीएसपी समेत पुलिसकर्मियों ने मिलकर मुझे मारा' निलंबित महिला सिपाही के आरोपों की जांच के SP ने दिये आदेश - Motihari police line - MOTIHARI POLICE LINE

Female constable beaten up मोतिहारी की एक निलंबित महिला सिपाही ने डीएसपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि पुलिस लाइन में उसके साथ डीएसपी ने मारपीट की है. सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. उनके चेहरे पर कई जख्म के निशान हैं. एसपी ने मामले के जांच के आदेश दिये हैं. पढ़ें, विस्तार से.

बिहार पुलिस.
बिहार पुलिस. (सांकेतिक तस्वीर.)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 21, 2024, 9:29 PM IST

Updated : Jul 21, 2024, 9:41 PM IST

मोतिहारीः पुलिस लाइन मोतिहारी की एक निलंबित महिला सिपाही ने डीएसपी पर संगीन आरोप लगाया है. महिला सिपाही ने लाइन डीएसपी पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. सदर अस्पताल में इलाज के लिए आई महिला सिपाही ने आपबीती सुनाई. महिला सिपाही के चेहरे पर जख्म के कई निशान हैं. इस घटना के सामने आने के बाद एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने इस मामले में महिला प्रशिक्षु डीएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा है.

"इस मामले में नगर थाना में सनहा दर्ज किया गया है. कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता के कारण पूर्व में इनका वेतन बंद किया गया था. सीसीटीवी की जांच की जा रही है. महिला सिपाही के मानसिक असंतुलन की बातें सामने आने पर इस मामले में भी जांच के लिए लिखा गया है."- शिखर चौधरी, सदर डीएसपी

क्या है मामला: मिली जानकारी के अनुसार 2018 बैच की महिला सिपाही पूनम कुमारी को 2022 में कल्याणपुर थाना से सस्पेंड कर दिया गया था. उसपर ड्यूटी में लापरवाही का आरोप लगा था. महिला सिपाही ने बताया कि वर्ष 2021 से उसका वेतन बंद है. जिसको लेकर वह बार-बार लाइन जाती थी. आज पुलिस लाइन से फोन आया कि डीएसपी सर बुला रहे हैं. वर्दी पहनकर आइए. जब मैं वहां पहुंची तो डीएसपी, दरोगा, इंस्पेक्टर और सिपाही सभी ने मिलकर मुझे मारा. सारी घटना सीसीटीवी में कैद होगी.

आरोप को बताया गलत: डीएसपी सदर शिखर चौधरी ने बताया कि एक महिला सिपाही का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह पुलिस कर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगा रही है. जो सरासर गलत है. इस मामले की जांच एक महिला प्रशिक्षु डीएसपी कर रही है. इस मामले में नगर थाना में सनहा दर्ज किया गया है. कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता के कारण पूर्व में इनका वेतन बंद किया गया था. सीसीटीवी की जांच की जा रही है. महिला सिपाही के मानसिक असंतुलन की बातें सामने आने पर इस मामले में भी जांच के लिए लिखा गया है.

इसे भी पढ़ेंःमोतिहारी के SI की हार्ट अटैक से कैमूर में मौत, भभुआ पुलिस केंद्र में थे तैनात - Sub Inspector Died In Kaimur

Last Updated : Jul 21, 2024, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details