भीलवाड़ा :जिले के बड़लियास थाना क्षेत्र के गांव में कुछ दिनों पूर्व बेटे-बहू के झगड़े में बीच बचाव करने गए पिता पर उसके ही बेटे ने हमला कर दिया. इससे उपचार के दौरान पिता की मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर आरोपी पुत्र चिकित्सालय से फरार हो गया था. इस मामले में फरार चल रहे आरोपी पुत्र को पुलिस ने 900 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया.
बड़लियास थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि बड़लियास थाने में सुमन पुत्री फूलचंद जीनगर ने रिर्पोट दी थी, जिसमें बताया कि 16-17 दिसंबर की रात्रि को उसका भाई शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहा था. इसी दौरान बीच बचाव करने आए पिता फूलचंद के ऊपर भाई ने किसी हथियार से हमला कर दिया. इसमें आरोपी की पत्नी व पिता फूलचंद दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को परिजनों ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर पिता फूलचंद को उदयपुर भेज दिया. उपचार के दौरान 18 दिसंबर शाम को फूलचंद की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी पुत्र 17 दिसंबर को भीलवाड़ा चिकित्सालय से ही फरार हो गया.