गुमलाः जिला गुमला के पालकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पाहन टोली सारु बेरा में बुधवार देर रात को एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी की टांगी से काटकर निर्मम हत्या कर दी.
पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति करीब 30 किलोमीटर पैदल चलकर थाना पहुंचा और फिर सरेंडर कर दिया. जिसके बाद पुलिस को इस पूरी घटना की जानकारी हुई. इसके बाद पालकोट थाना प्रभारी मोहम्मद जहांगीर, आरोपी पति को अपने साथ लेकर घटनास्थल के लिये रवाना हुए.
घटना के विषय में बताया जाता है कि महिला और उसका पति गांव की ही 2 अन्य महिलाओं के साथ में शराब पी रहे थे. फूलचंद केरकेट्टा नशे की हालत में था, पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो. विवाद इतना कि आरोपी ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी का गला रेतकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान कार्सेसिया केरकेट्टा के रूप में की गई है. जबकि आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी फूलचंद केरकेट्टा हत्या करने के बाद अपने गांव से पालकोट थाना पैदल चलकर पहुंचा जोकि करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर है, यहां आरोपी सुबह के करीब 3:00 बजे गुरुवार को थाना पहुंचा और पुलिस के समक्ष घटना की जिम्मेदारी लेते हुए खुद को सरेंडर कर दिया.