हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे की हालत में चला रहा था बस, HRTC का ड्राइवर हुआ सस्पेंड, बाल-बाल बची सवारियों की जान

शोघी में शिमला-सरी रूट पर नशे की हालत में बस चला रहे एचआरटीसी ड्राइवर संस्पेंड. ड्राइवर मौके से हुआ फरार.

SHIMLA HRTC BUS Drunk DRIVER SUSPEND
नशे की हालत में बस चला रहा ड्राइवर सस्पेंड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 23, 2024, 1:23 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र में एक बस ड्राइवर द्वारा नशे की हालत में बस चलाने का मामला सामने आया है. शोघी में शिमला-सरी रूट पर नशे की हालत में बस चला रहे एचआरटीसी ड्राइवर संदीप कुमार को निगम प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया है. ये ड्राइवर मंगलवार सुबह शिमला-सरी रूट पर नशे में बस चला रहा था. वहीं, एक-दो जगह पर ड्राइवर ने बस को सड़क के साथ पैराफिट पर भी चढ़ा दिया.

मौके से फरार हुआ ड्राइवर

जिसके बाद बस में सवार यात्रियों ने बस को रुकवाया और ड्राइवर को बस चलाने से मना कर दिया. जिसके बाद इसकी जानकारी स्थानीय थड़ी पंचायत प्रधान नरेंद्र शर्मा को दी गई. वहीं, प्रधान ने मौके पर जांच की तो पाया की बस का ड्राइवर नशे में धुत था. जिसके बाद इसकी जानकारी निगम प्रबंधन को दी गई और पुलिस को भी सूचित किया गया, लेकिन इससे पहले की पुलिस और निगम प्रबंधन के अधिकारी वहां पर पहुंचते, ड्राइवर मौके से फरार हो गया. निगम प्रबंधन ने शिकायत मिलने पर दूसरे ड्राइवर को बस रूट पर भेजा, जिसके बाद बस सवारियों को लेकर रूट पर रवाना हुई.

नशे की हालत में सवारियों की जान खतरे में डाल रहे ड्राइवर

प्रधान नरेंद्र शर्मा ने बताया कि ग्रामीण रूटों पर एचआरटीसी बस के ड्राइवर सुबह ही शराब के नशे में बस चलाकर यात्रियों की जान को खतरे में डाल रहे हैं. ऐसे में अगर कोई बड़ा हादसा हो जाए, तो इसके लिए कौन जिम्मेवार होगा? उन्होंने निगम प्रबंधन से मांग की है कि ऐसे ड्राइवरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि शोघी के साथ लगते रूटों पर बसें समय पर नहीं आती हैं.

शिमला एचआरटीसी के आरएम अंकुर वर्मा ने बताया, "शिमला-सरी रूट पर ड्राइवर नशे की हालत में बस चला रहा था. स्थानीय पंचायत प्रधान व स्थानीय लोगों और सवारियों से पूछताछ की गई. जिसके बाद जांच करने के बाद ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, ड्राइवर मौके से फरार हो गया था. ऐसे में अब विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. ड्राइवर के फरार होने पर दूसरे ड्राइवर को बस के रूट पर भेजा गया और यात्रियों को बस सुविधा दी गई."

ये भी पढ़ें:निजी बस चालकों में आगे निकलने की होड़, महिला को छोटी बच्ची के साथ गाड़ी से उतारा

ये भी पढ़ें: दिवाली पर लोगों की सुविधा के लिए HRTC देगा स्पेशल सर्विस, इन रूटों पर दौड़ेंगी 44 बसें

ये भी पढ़ें: नया बस स्टॉप पसंद नहीं, पुराना बहाल करने की मांग, लोगों को नहीं भाया व्यवस्था परिवर्तन

ABOUT THE AUTHOR

...view details