रांचीः राजधानी रांची के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में एक युवक को ऑनलाइन तरीके से एस्कॉर्ट सर्विस के लिए युवती को बुलाना महंगा पड़ गया. शराब पीने के बाद होटल में आई युवती ने इतना हंगामा किया कि जानकारी पुलिस तक पहुंच गई. जिसके बाद ग्राहक और युवती दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
क्या है पूरा मामला
झारखंड के कोडरमा जिला के रहने वाले एक युवक ने रांची के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में कमरा लिया था. कमरा लेने के बाद युवक ने ऑनलाइन तरीके से एस्कॉर्ट सर्विस के लिए अप्रोच किया. जिसके बाद पैसे का भुगतान हुआ और एक लड़की युवक के कमरे तक पहुंचा दी गई. शुक्रवार की देर रात तक मामला बिल्कुल ठीक चला. लड़की युवक के कमरे में ही रही लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब लड़की ने अत्यधिक शराब पी ली.
शराब पीने के बाद लड़की को जब नशा चढ़ा तब वह होटल में हंगामा करने लगी. लड़की के हंगामा करने के बाद होटल वालों को यह पता चला कि कमरे में ऑनलाइन भुगतान करके एक युवती को बुलाया गया है. लड़की को हंगामा करते देखा होटल के कर्मचारियों ने चुटिया पुलिस को मामले की जानकारी दी. चुटिया पुलिस होटल पहुंची, युवक और युवती दोनों को दबोच लिया. शुक्रवार की रात लड़की को महिला थाना में जबकि लड़के को चुटिया थाने में रखा गया. शनिवार को दोनों को जेल भेज दिया गया.
एफआईआर दर्ज किया गया
अनैतिक देह व्यापार के आरोप में पुलिस ने युवक और लड़की दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेज दिया. इस मामले को लेकर रांची के चुटिया थाना में कांड संख्या -03/2025 दर्ज किया गया है. जिसमें बताया गया है कि धारा- 336(3)/340(2)/338/61 बीएनएस एवं 3/4/5 अनैतिक व्यापार अधिनियम जो अनैतिक व्यापार से संबंधित है.
पकड़ा गया युवा कोडरमा जिला का रहने वाला है वहीं जिस लड़की को गिरफ्तार किया गया है वह ओडिशा की रहने वाली है.
लड़की को होटल पहुंचाने वाले की तलाश
पुलिस द्वारा लड़की से की गयी पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि वह ओडिशा से आकर रांची में देह व्यापार का काम करती है. रांची में एक व्यक्ति उसकी तस्वीर व्हाट्सएप और दूसरे माध्यम से ग्राहकों तक भेजता है. जिसके बाद ग्राहक जिस होटल में उसे बुलाता है वहां उसे एक आदमी द्वारा वहां पहुंचा दिया जाता है. पुलिस अब लड़की को होटल पहुंचाने वाले युवक की तलाश में जुटी हुई है ताकि इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्त में लिया जा सके.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा में सेक्स रैकेट का खुलासा, चार लड़कियां और तीन लड़के रंगे हाथ गिरफ्तार - Sex racket in Koderma - SEX RACKET IN KODERMA
इसे भी पढ़ें- सेक्स रैकेट का खुलासा, होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, सात गिरफ्तार - Sex racket in Ranchi - SEX RACKET IN RANCHI
इसे भी पढ़ें- रांची में देह व्यापारः पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र से मंगाई जाती थीं लड़कियां! - Prostitution In Ranchi - PROSTITUTION IN RANCHI