उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब पार्टी के दौरान मंगेतर के फोटो पर कमेंट करने पर बना हैवान, नाबालिग के साथ मिलकर दोस्त की ले ली जान - Murder in Meerut

मेरठ में बैठकर दारू पी रहे एक युवक को अपने दोस्त की होने वाली पत्नी के फोटो को लेकर टिप्पणी करना महंगा पड़ गया. टिप्पणी से नाखुश दोस्त ने अपने अन्य दोस्त के साथ मिलकर ईंट पत्थरों से एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार करके अपने दोस्त की जान ले ली. आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 10:40 AM IST

Updated : Feb 3, 2024, 11:29 AM IST

मेरठ: दो दिन पहले एक युवक का शव पुलिस को टीपी नगर क्षेत्र में मिला था. पुलिस को शव की शिनाख्त करने में काफी मशक्क़त करनी पड़ी थी. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही हत्यारे युवक को भी गिरफ्तार करके पूरे मामले से पर्दा उठा दिया है. अब इस मामले में जो हत्या की वजह निकलकर सामने आई है, वह बेहद ही हैरान करने वाली है. हत्या करने वाले कोई और नहीं बल्कि मृतक के अपने ही खास दोस्त हैं.

बेरीपुर में कर रहे थे पार्टीःटीपी नगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के मुताबिक, बेरीपुर में प्रवीण कुमार अपने साथियों के साथ बृहस्पतिवार रात 11 बजे शराब पी रहा था. इसी दौरान शराब के नशे में एक दूसरे से लड़ने झगड़ने लगे. पहले आपस में नशे की हालत में गाली गलौच उसके बाद नौबत हाथपाई तक पहुंच गई. देखते ही आपस में हाथपाई शुरू हो गई. उसके बाद प्रवीण के साथ शराब पी रहे युवकों ने ईंट से पीट-पीट कर प्रवीण की हत्या कर दी थी और मौक़े से फरार हो गए थे.

अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई थी मौतःज़ब आधी रात के बाद यह हंगामा हो रहा था, लोग हंगामा देख कर अपने घरों में चले गए. लेकिन ज़ब कुछ देर बाद वहां जोर जोर से एक शख्स की चिल्लाने की आवाज ही सिर्फ सुनाई दे रही थी. शोर मचने पर स्थानीय लोग एकत्र हुए पुलिस को सूचना दी गई. आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची थी. इसके बाद शराब के नशे में धुत लहुलहान प्रवीण को पुलिस द्वारा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी. काफी मशक्कत के बाद मृतक युवक की पहचान जगन्नाथपुरी के रहने वाले प्रवीण मीणा (23) के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस की सूचना पर मृतक के परिवार वाले वहां पहुंचे थे. प्रवीण सिलाई का कार्य करता था. पुलिस ने उसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

एक आरोपी है नाबालिगःईटीवी भारत से टीपी नगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के द्वारा जो तहरीर दी गई, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि प्रवीण मीणा अपने दोस्तों के साथ दारू पार्टी कर रहा था. उसने अपने दोस्त अभिषेक की होने वाली पत्नी के फोटो पर टिप्पणी कर दी थी. जिसको लेकर झगड़ा हुआ और अभिषेक आग बबुला हो गया. इसके बाद नशे में धुत अभिषेक ने अपने एक दूसरे नाबालिग साथी के साथ मिलकर प्रवीण मीणा की ईंट से कूच-कूच कर हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों वहां से रात के अंधेरे में फरार हो गए थे. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले जिसमें मृतक औऱ उसके साथी आते जाते दिखाई दे रहे थे. पुलिस ने उनके नंबर की लोकेशन भी ट्रेस की. जिसके बाद दोनों को ज़ब पकड़ा गया तो कुछ ही देर में वे टूट गए और पुलिस को पूरा वाकया बताया. अपने ही दोस्त की जान लेने वाले दोनों हत्यारोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पकड़े जाने के बाद अब नशे में दोस्त की जान लेने पर अफसोस जाहिर कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 3, 2024, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details