झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस से बचने के लिए कार से बेचा जा रहा था ब्राउन शुगर, कार्रवाई में तीन गिरफ्तार - Drugs peddler arrested - DRUGS PEDDLER ARRESTED

Action against drug in Ranchi. रांची पुलिस की ओर नशे के तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. अफीम तस्कर और ब्राउन शुगर बेचने वाले ड्रग पैडलर लगातार गिरफ्तार किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में रांची के रातू इलाके से ब्राउन शुगर के साथ एक को जबकि तमाड़ इलाके से दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

Action against drug in Ranchi
Action against drug in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 6, 2024, 7:07 PM IST

रांची: पुलिस ड्रग्स के कारोबार को रोकने के लिए लगातार ड्रग्स पैडलर्स पर कार्रवाई कर रही है. स्कूटी और बाइक को लगातार चेक किया जा रहा है. ऐसे में ड्रग्स पैडलर अब ब्राउन शुगर बेचने के लिए चार पहिया वाहनों का प्रयोग करने लगे है. रांची एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रांची के रातू थाना क्षेत्र से रंजन यादव नाम के ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया गया है. रंजन यादव एक उजले रंग के कार का प्रयोग कर ब्राउन शुगर बेच रहा था. गिरफ्तार तस्कर के पास से 22 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. पुलिस ने रंजन की कार भी जब्त कर ली है.

तमाड़ से अफीम तस्कर गिरफ्तार

वही, रांची पुलिस के द्वारा तमाड़ थाना क्षेत्र से दो अफीम तस्करों दिगम महतो और झरीराम महतो को गिरफ्तार किया गया है. दोनों अफीम तस्करों के पास से सात लाख बीस हजार रुपये मूल्य का अफीम बरामद किया गया है. छापेमारी के दौरान दोनों अफीम तस्करों के पास से अफीम तौलने वाला इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ 50 हजार रुपये नगद भी बरामद किए गए हैं. रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि तमाड़ इलाके में तस्करों के द्वारा जंगल से अफीम निकाल कर बाहर बेचने की सूचना मिली थी उसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

एक महीने में 30 तस्कर गिरफ्तार

रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि एक महीने के भीतर केवल राजधानी रांची से 30 अफीम और ब्राउन शुगर के तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से अब तक करोड़ों रुपए के अफीम और लाखों रुपए के ब्राउन शुगर बरामद हो चुके हैं. पुलिस तस्करों के खिलाफ लगातार बड़ी कार्रवाई कर रही है और यह लगातार जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details