नूंह: हरियाणा के नूंह शहर नशा तस्करी और अवैध हथियार का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नूंह शहर थाना पुलिस ने 74.9 ग्राम नशीले पदार्थ स्मैक और अवैध देसी पिस्तौल के साथ 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद नशीले पदार्थ की कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है. सभी आरोपियों के खिलाफ शहर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
नूंह में नशा तस्करी: वहीं, नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि निरीक्षक सतपाल सिंह प्रबंधक थाना शहर नूंह के नेतृत्व में गठित एक टीम अपराध की रोकथाम के लिए दिल्ली-अलवर मार्ग झंडा पार्क पर मौजूद थी. उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि तौफीक, शाहिद , इमरान गांव खेड़ला और राशिद निवासी झांडा जिला पलवल निवासी नशीले पदार्थ के कारोबार में संलिप्त है. फिलहाल खेड़ला गांव में एक मकान के पास नशीले पदार्थ स्मैक या हेरोइन की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं.
आरोपियों से स्मैक और अवैध हथियार बरामद: सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर मौके पर दबिश देते हुए 4 युवकों को काबू किया गया. जिन्होंने पूछताछ में अपनी पहचान तौफीक, शाहिद, इमरान और राशिद उपरोक्त के रूप में बताई. नियमानुसार नशीले पदार्थ की तलाशी ली गई. इस दौरान आरोपी युवक इमरान की जैकेट से एक सफेद रंग की पॉलिथीन बरामद हुई, जिसमें मिले पदार्थ की पुष्टि नशीला पदार्थ स्मैक के रूप में हुई, जबकि जेब से देसी तमंचा और 2 जिंदा राउंड भी मिले. इसी प्रकार सभी की तलाशी लेने पर अलग-अलग मात्रा में नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुआ. जिसका कुल वजन 74.9 ग्राम था. जिसकी कीमत लाखों रुपए में है.