कुरुक्षेत्र:हरियाणा के करनाल में पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अंग्रेज सिंह उर्फ गेजा बताया जा रहा है. जो कि कुरुक्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी के कब्जे से 25 लाख रुपये कीमत का 4 क्विंटल 64 किलोग्राम डोडा/चूरा पोस्त बरामद किया है.
पुलिस को मिली थी सूचना: डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि गुप्ता सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक सैल ने नशा तस्कर पर शिकंजा कसा है. सूचना मिली थी कि किसी एक गाड़ी में बड़ी मात्रा में नशे की खेप लाई जा रही है. गाड़ी पर अंग्रेज सिंह वासी गुमथला गढू जिला कुरुक्षेत्र के बारे में जानकारी मिली थी. आरोपी कैंटर में माल मध्यप्रदेश व राजस्थान से सस्ते दामों पर डोडा/चूरा पोस्त खरीदकर लाता था और हरियाणा में महंगे दाम में बेचता था.
25 लाख का नशा बरामद: सूचना के आधार पर पुलिस ने कुरुक्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास रेलवे फाटक पर नाका लगाकर चेकिंग शुरू कर दी. थोड़ी देर में पुलिस टीम को किरमिच की तरफ से कैंटर नंबर एच आर 65 ए 6971 आता हुआ दिखाई दिया. जिसे पुलिस ने मौके पर रोक कर चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अंग्रेज बताया. जिसके बाद कैंटर की तलाशी ली गई. जांच के दौरान कैंटर से 23 कट्टों से भरा हुआ 4 क्विंटल 64 किलो डोडा/चूरा पोस्त बरामद हुआ. इंटरनेशनल बाजार में इसकी कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें:साइबर सिटी गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे HCS अधिकारी, 80 करोड़ की लागत से साफ होगा शहर - HCS officers handle cleanliness
ये भी पढ़ें:नूंह में सर प्लस जमीन मामले में रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार, तीन दिन के रिमांड के बाद भेजा जेल