हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, दोनों का मिला आपराधिक रिकॉर्ड - फरीदाबाद नशा तस्कर गिरफ्तार

Drug Smuggler Arrested Faridabad: फरीदाबाद पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक नशा तस्कर को एसजीएम नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. दूसरे नशा तस्कर को सिटी बल्लभगढ़ एरिया से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है.

Drug Smuggler Arrested Faridabad
Drug Smuggler Arrested Faridabad

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 20, 2024, 12:33 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा पुलिस नशे पर लगाम लगाने के लिए टीम बनाकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में फरीदाबाद पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया पुलिस ने पहले आरोपी को पुलिस ने एसजीएम नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अमन के रूप में हुई है. जो फरीदाबाद के एनआईटी एरिया का रहने वाला है.

नशे का आरोपी गिरफ्तार: पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक 'क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अवैध नशे सहित एसजीएम नगर थाना एरिया में मौजूद है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5.86 ग्राम स्मैक बरामद की है. मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.'

आरोपी का मिला आपराधिक रिकॉर्ड: पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदि है और स्मैक का नशा करता है. आरोपी ने बताया कि वो नशे की खेप को दिल्ली के किसी व्यक्ति से 13500 रुपये में खरीदकर लाया था, जिसकी पुलिस द्वारा जांच किए जा रही है. पुलिस जांच में ये भी सामने आया कि आरोपी इससे पहले शराब तस्करी के एक मुकदमे में जेल की सजा भी कट चुका है. आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 85 प्रभारी जोगिंद्र सिंह की टीम ने शराब तस्करी के मुकदमे में आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम कुनाल उर्फ भूरा है, जो फरीदाबाद के सीही गांव का रहने वाला है. फिलहाल वो त्रिखा कॉलोनी में किराए के मकान पर रह रहा था. क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को सिटी बल्लभगढ़ एरिया में अवैध शराब बेचते हुए काबू किया.

आरोपी के कब्जे से 206 पव्वे देसी शराब के बरामद किए गए. आरोपी के खिलाफ अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ की गई. जिसमें सामने आया कि आरोपी नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है और इंजेक्शन का नशा करता है. वो आसपास के ठेकों से शराब लाकर शराब तस्करी करता है. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी से पहले भी शराब तस्करी के एक-दो मुकदमों में जेल जा चुका है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 पेटी देसी शराब बरामद की है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में नाबालिग से दुष्कर्म, अपहरण कर वारदात को दिया अंजाम, जान से मारने की भी धमकी

ये भी पढ़ें- करनाल में मामूली कहासुनी में ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details