राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फैंसी स्टोर पर बिक रही थी नशे की दवाइयां, औषधि नियंत्रक विभाग ने मारा छापा - drugs seized from fancy store - DRUGS SEIZED FROM FANCY STORE

औषधि नियंत्रक संगठन ने सोमवार को जगतपुरा इलाके में छापामार कर बड़ी मात्रा में नशे की दवाइयां जब्त की है. विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Drug Control Organization seized drugs from fancy store in Jaipur
जयपुर में औषधि नियंत्रक संगठन ने फैंसी स्टोर से जब्त की नशे की दवाइयां (photo etv bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 6, 2024, 8:14 PM IST

जयपुर.औषधि नियंत्रक संगठन ने राजधानी जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में नशे की दवाओं को जब्त किया है. औषधि नियंत्रक राजा राम शर्मा ने बताया कि विभाग की टीम ने जयपुर के जगतपुरा इलाके में एक दुकान पर छापा मारा.

इस छापे के दौरान सामने आया कि फैंसी स्टोर पर नशे की दवाइयां बेची जा रही थी. इसके अलावा बिना लाइसेंस के स्टोर पर अन्य एंटीबायोटिक दवाएं भी बेची जा रही थी. इसके बाद औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने इस छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान विभाग ने इंजेक्शन के माध्यम से नशे के लिए उपयोग में आने वाली वाइल जब्त की. इसके अलावा कुछ अन्य दवाइयां भी विभाग की टीम ने जब्त की, जिसमें अलग अलग बीमारियों में काम में आने वाली दवाएं भी शामिल हैं.

पढ़ें:औषधि नियंत्रक और नारकोटिक्स की संयुक्त कार्रवाई, यहां बगैर लाइसेंस भेजी जा रही थी NDPS श्रेणी की दवाइयां

280 डोज जब्त:विभाग के एसीडी महेंद्र जोनवाल ने बताया कि टीम ने जगतपुरा के जगदीश विहार में फैंसी स्टोर पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जहां फेनीरामाइन मैलेट इंजेक्शन की 280 डोज को जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि यह एक प्रतिबंधित दवा है, जो नशे के लिए उपयोग में ली जाती है. इसके साथ ही इस फैंसी स्टोर पर बिना लाइसेंस के अन्य और भी दवाइयां बेची जा रही थी. टीम ने इस मौक़े पर इन दवाओं को जब्त करके फैंसी स्टोर के मालिक के ख़िलाफ़ प्रकरण दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details