जयपुर.औषधि नियंत्रक संगठन ने राजधानी जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में नशे की दवाओं को जब्त किया है. औषधि नियंत्रक राजा राम शर्मा ने बताया कि विभाग की टीम ने जयपुर के जगतपुरा इलाके में एक दुकान पर छापा मारा.
इस छापे के दौरान सामने आया कि फैंसी स्टोर पर नशे की दवाइयां बेची जा रही थी. इसके अलावा बिना लाइसेंस के स्टोर पर अन्य एंटीबायोटिक दवाएं भी बेची जा रही थी. इसके बाद औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने इस छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान विभाग ने इंजेक्शन के माध्यम से नशे के लिए उपयोग में आने वाली वाइल जब्त की. इसके अलावा कुछ अन्य दवाइयां भी विभाग की टीम ने जब्त की, जिसमें अलग अलग बीमारियों में काम में आने वाली दवाएं भी शामिल हैं.