उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वीडियो कॉल पर बात करते-करते नशेड़ी युवक ने कर ली आत्महत्या - अलीगढ़ में आत्महत्या

यूपी के अलीगढ़ में युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक आत्महत्या करते समय परिजनों से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 9:36 AM IST

अलीगढ़: गोंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नया बांस गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.वहीं, पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल करने में जुटी है.

बता दें कि नयावास गांव निवासी प्रदीप (31)अपने परिवार के साथ पंजाब में रहता था और वह चार दिन पहले ही अपने गांव घूमने के लिए आया था. प्रदीप गुरुवार देर शाम पंजाब से अपने गांव नया पास घूमने के लिए आया था. इसी दौरान प्रदीप नशे में अपने छोटे भाई को वीडियो कॉल कर आत्महत्या कर ली. मुकेश ने बताया कि मेरे बड़े प्रदीप शर्मा अमृतसर से अपने गांव घूमने के लिए आए हुए थे. हवाई फायर करते-करते गन शॉट हो गया, जिससे भाई प्रदीप शर्मा मौके पर ही खत्म हो गए थे.

इगलास सीओ कृष्ण गोपाल ने बताया कि थाना गोंडा क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति की हत्या के संबंध में एक सूचना प्राप्त हुई थी. इस सूचना पर मौके पर जाकर जांच की गई तथा अज्ञात व्यक्ति की पहचान कराई गई तो पता चला कि मृतक व्यक्ति थाना सुरीर जनपद मथुरा का रहने वाला है. इस सत्यापन पर उनके परिजनों से संपर्क किया गया तथा उनके परिजनों से पूछताछ की गई. परिजनों द्वारा बताया गया कि उनका पुत्र नशे का आदी था. उसने वीडियो कॉल पर ही आत्महत्या कर ली थी. शव को कब्जे में लेकर उसको पोस्टमार्टम भेजा गया है, जो भी प्रमाणित तथ्य प्राप्त होंगे. इनके आधार पर विधिक कार्यवाही विभाग में लाई जाएगी मौके पर शांति व्यवस्था से संबंधित कोई भी समस्या नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details