मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में डूबने से दो किशोर की मौत हो गई. दोनों मृत किशोर के शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया है. मृत किशोर की पहचान चोरमा पंचायत के बंगला टोला वार्ड नंबर तीन के रहने वाले ताहिर हुसैन के 17 वर्षीय पुत्र इरफान हुसैन और साहेब हुसैन के 14 वर्षीय पुत्र मोहम्मद दिलशाद के रूप में हुई है. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया.
मोतिहारी में दो लड़के डूबे. (ETV Bharat) कैसे डूबे बच्चा: मिली जानकारी के अनुसार चैता पंचायत के शिवपुरी कुंडल गांव के पास कछुआ नदी में कई बच्चे स्नान करने गए थे. इस दौरान सभी बच्चे नदी में कूदे रहे थे. स्नान करने के दौरान इरफान और दिलशाद गहरे पानी में चले गये. वे नदी में डूबने लगे. इसके बाद बच्चों ने शोर मचाना शुरु किया. वे नदी से निकलकर गांव की ओर भागे. गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को सारी बात बतायी.
पकड़दयाल अस्पताल. (ETV Bharat) बच्चों ने गांव में सूचना दीः ग्रामीण दौड़कर आए और नदी में डूबे बच्चों की तलाश शुरु की. लगभग आधा घंटे की मशक्कत के बाद नदी में से दोनों किशोर को बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद ग्रामीण दोनों किशोर को लेकर पकड़ीदयाल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां जांच करने के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
"घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर भेजी गई थी. दोनों बच्चों के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है."- शकुंतला कुमारी, पकड़ीदयाल इंस्पेक्टर
गांव में मचा कोहराम. (ETV Bharat) इसे भी पढ़ेंःपुलिस को देखकर सड़क किनारे खड़े चार-पांच युवकों ने नदी में लगा दी छलांग, डूबने से एक की मौत - Death by drowning