बालोद: बालोद जिला कोर्ट में वाहन चालकों की जरुरत है. ड्राइवर के लिए सीधी भर्ती होने जा रहा है. आवेदकों से 7 दिसंबर तक आवेदन मंगाए गए हैं. शाम पांच बजे तक जो भी आवेदन मिलेंगे वो स्वीकार्य होंगे. तय समय के बाद मिले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा.
बालोद कोर्ट में करना चाहते हैं नौकरी:बालोद कोर्ट में वाहन चालक के दो पद खाली हैं. एक पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं जबकी दूसरा पद अनारक्षित है. भर्ती के लिए ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क निःशुल्क रखा गया है. अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए भी आवेदन शुल्क निःशुल्क है. अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑफिसियल नोटिस में दी गई जानकारी के आधार पर ही ऑनलाइन या ऑफलाइन करना है.
भर्ती के लिए आयु सीमा: इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 38 साल तक रखी गई है. इसमें आयु सीमा का पैमाना नोटिफिकेशन के अनुसार किया जाएगा. आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदकों से मांगी गई डिग्री: भर्ती के लिए अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, ITI, डिप्लोमा, स्नातक पास होना चाहिए. अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देखकर आप हासिल कर सकते हैं.
नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया:इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा. आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस का होना अनिवार्य है.