हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नादौन के भूपल में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरा ट्रैक्टर, टायर के नीचे दबने से ड्राइवर की मौत - Road Accident in Hamirpur - ROAD ACCIDENT IN HAMIRPUR

Hamirpur Road Accident: हमीरपुर के नादौन में भूपल के पास बीती रात एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. जिसकी वजह से ट्रैक्टर के नीचे दबकर ड्राइवर की मौत हो गई. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 5:17 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में एक भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है. हमीरपुर जिले के पुलिस थाना नादौन के तहत भूपल क्षेत्र में ट्रैक्टर के नीचे दबकर ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रैक्टर अनियंत्रित होने की वजह से यह हादसा हुआ. हादसे में ड्राइवर की दोनों टांगे ट्रैक्टर के नीचे आ गई थी. हादसे के बारे में लोगों को काफी देर बाद चला. मृतक की पहचान संदीप कुमार (37 वर्ष) के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार सत्संग घर के निकट जब संदीप कुमार ट्रैक्टर चला कर ला रहा था, तो एक मोड़ पर वह ट्रैक्टर पर से नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर समेत नीचे खाई में जा गिरा. हादसे में उसकी दोनों टांगे ट्रैक्टर के बड़े टायर के नीचे दब गई. देर रात हुई इस दुर्घटना के बाद वह सुबह तक सहायता के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन रात के समय किसी को भी उसकी आवाज सुनाई नहीं दी.

सुबह वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने जब उसके कराहने की आवाज सुनी, तो देखा कि यह युवक ट्रैक्टर के नीचे दबा है. जिसकी सूचना नादौन पुलिस को दी गई. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों की सहायता से ड्राइवर को बाहर निकाला और इलाज के लिए उसे हमीरपुर मेडिकल कॉलेज भेजा. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली तो पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल ड्राइवर को लोगों के सहयोग से बाहर निकाला और हमीरपुर अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें:नकली पिस्तौल की नोक पर दो महिलाओं से लूटपाट, बदमाशों ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, फिर जाल में ऐसे फंसे 5 आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details