श्रीनगर: नेशनल हाईवे-121 पर मंगवलार 28 मई को काशीपुर से बुआखाल के बीच बड़ा हादसा हो गया. यहां मध्य परिंडा के पास ट्रक 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान ट्रक की बोलेरो से भी टक्कर हुई थी. लेकिन बोलेरो खंमे से अटक गई थी, जिस कारण बोलेरो सवार सभी लोगों की जान बच गई.
थलीसैंण थाना प्रभारी सुनील पंवार ने बताया कि डंपर रामनगर की तरफ से आ रहा था, तभी परिंडा के पास अचानक से डंपर से ब्रेक फेल हो गए. ब्रेक फेल होने कारण ड्राइवर का भी डंपर से नियंत्रण खो गया और डंपर ने चढ़ाई पर चढ़ रही बोलेरो को भी जोरदार टक्कर मारी.
बताया जा रहा है कि डंपर बोलेरो को करीब बीस मीटर तक घसीटते ले गया, लेकिन सड़क किनारे ओएफसी के खंबे में अटकने के कारण बोलेरो वहीं रूक गई और डंपर सीधे नदी में जा गिरा. यदि बोलेरो ओएफसी के खंबे से टकरा कर रूकती नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. बोलेरो में पांच लोग सवार थे.