उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर बोलेरो को घसीटता हुआ खाई में गिरा - truck falls into ditch in Pauri - TRUCK FALLS INTO DITCH IN PAURI

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में 28 मई को बड़ा हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार डंपर ब्रेक फेल होने की वजह से खाई में गिर गया. खाई में गिरने से पहले डंपर की सामने से आ रही बोलेरो से भी टक्कर हो गई थी. डंपर, बोलेरो को करीब 20 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया.

pauri
दुर्घटनास्थल की तस्वीर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 28, 2024, 6:41 PM IST

Updated : May 28, 2024, 6:52 PM IST

श्रीनगर: नेशनल हाईवे-121 पर मंगवलार 28 मई को काशीपुर से बुआखाल के बीच बड़ा हादसा हो गया. यहां मध्य परिंडा के पास ट्रक 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान ट्रक की बोलेरो से भी टक्कर हुई थी. लेकिन बोलेरो खंमे से अटक गई थी, जिस कारण बोलेरो सवार सभी लोगों की जान बच गई.

थलीसैंण थाना प्रभारी सुनील पंवार ने बताया कि डंपर रामनगर की तरफ से आ रहा था, तभी परिंडा के पास अचानक से डंपर से ब्रेक फेल हो गए. ब्रेक फेल होने कारण ड्राइवर का भी डंपर से नियंत्रण खो गया और डंपर ने चढ़ाई पर चढ़ रही बोलेरो को भी जोरदार टक्कर मारी.

बताया जा रहा है कि डंपर बोलेरो को करीब बीस मीटर तक घसीटते ले गया, लेकिन सड़क किनारे ओएफसी के खंबे में अटकने के कारण बोलेरो वहीं रूक गई और डंपर सीधे नदी में जा गिरा. यदि बोलेरो ओएफसी के खंबे से टकरा कर रूकती नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. बोलेरो में पांच लोग सवार थे.

हादसे की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और नदी में गिरे डंपर के चालक का रेस्क्यू किया, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. डंपर के चालक की शिनाख्त 38 साल के सरफराज रूप में हुई है, जो उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर का रहने वाला था.

वहीं, पौड़ी जिले के श्रीनगर में भी धारी देवी मंदिर के पास तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क से 10 फीट नीचे खेतो में जा गिरी था, जिसमे चार लोग सवार थे. जिन्हें हल्की फुल्की चोटे आई. सभी लोग चंडीगढ़ से बदरीनाथ जा रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई.

पढ़ें--

Last Updated : May 28, 2024, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details